भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के 19 विधायकों के इस्तीफों की प्रति अध्यक्ष को सौंपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 मार्च 2020

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के 19 विधायकों के इस्तीफों की प्रति अध्यक्ष को सौंपी

19-mla-resignatiuon-sent-to-governor
भोपाल, 10 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति के निवास पर पहुंचकर बंगलूर में डेरा जमाए कांग्रेस के 19 विधायकों के त्यागपत्र (हार्डकॉपी) सौंपे। पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह बंगलूर से ये 19 त्यागपत्र लेकर विमान से भोपाल पहुंचे। इसके बाद श्री सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के अलावा अनेक भाजपा विधायक पैदल मार्च करते हुए अध्यक्ष के निवास पर पहुंचे। पूर्व गृह मंत्री ने मीडिया की मौजूदगी में अध्यक्ष को 19 विधायकों के नाम पढ़कर सुनाए और त्यागपत्रों की हॉर्डकॉपी सौंपी। श्री सिंह ने अध्यक्ष से कहा कि विधायकों ने आज दोपहर 12 से दो बजे के बीच त्यागपत्र ईमेल से आपको भेजे हैं। उनकी हॉर्डकॉपी वे स्वयं आपको सौंप रहे हैं। श्री सिंह ने अध्यक्ष को बताया कि 19 विधायकों ने बंगलूर से त्यागपत्र भेजे हैं। कुछ और कांग्रेस विधायकों ने भी आपको त्यागपत्र भेजे हैं। श्री सिंह ने दावा करते हुए कहा कि कल तक कांग्रेस के त्यागपत्र देने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर तीस तक हो सकती है। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा के विधायक भी भाजपा के साथ हैं। श्री सिंह ने कहा कि इन हालातों में राज्य की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गयी है। उन्होंने अध्यक्ष से विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार करने का आग्रह भी किया। त्यागपत्र लेने के बाद अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि उन्हें त्यागपत्र दिए गए हैं। वे अभी तक सब सुन रहे थे। श्री प्रजापति ने कहा कि वे स्थापित नियम कानूनों के तहत आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष अपने कक्ष में अंदर चले गए। श्री सिंह ने बताया कि श्री गोविंद सिंह, तुलसी सिलावट, हरदीप सिंह डंग, जसपाल सिंह जज्जी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, ओपीएस भदौरिया, मुन्नालाल गोयल, प्रद्युम्न सिंह तोमर, जसवंत जाटव, कमलेश जाटव, बृजेंद्र सिंह यादव, सुरेश धाकड़, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, श्रीमती इमरती देवी, गिर्राज डंडोतिया, श्रीमती रक्षा संतराम, रघुराज कंसाना और रणवीर जाटव ने त्यागपत्र दिए हैं। इसके अलावा कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह, ऐदल सिंह कंसाना और मनोज चौधरी भी अपना त्यागपत्र अध्यक्ष को भेज चुके हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: