अक्षय ने करियर के शुरुआत में काफी सपोर्ट किया : कैटरीना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 मार्च 2020

अक्षय ने करियर के शुरुआत में काफी सपोर्ट किया : कैटरीना

akshay-always-support-katrina-kaif
मुंबई 15 मार्च, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि अक्षय कुमार ने उनके करियर के शुरुआती दौर में काफी सपोर्ट किया। कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार हैं। इससे पहले भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है। कैटरीना ने अक्षय को करियर की शुरुआत में हमेशा साथ देने के लिए थैंक्यू कहा है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं। इस दौरान कैटरीना ने कहा, “मैं अक्षय कुमार को धन्यवाद करना चाहूंगी। क्योंकि अक्षय कुमार ने मेरे करियर के शुरुआत में एक को-स्टार के तौर पर पूरा सपोर्ट किया था। जब भी मैं कोई शॉट देती थी, तो वह मेरे सामने खड़े होकर मेरा उत्साहवर्धन करते थे। उनके सुझाव से मुझे अपने अभिनय को सुधारने में काफी मदद मिली है। मैं ये बड़े ही विश्वास के साथ कह सकती हूं कि वह उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने मुझ पर यकीन किया।” गौरतलब है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: