मुंबई 15 मार्च, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि अक्षय कुमार ने उनके करियर के शुरुआती दौर में काफी सपोर्ट किया। कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार हैं। इससे पहले भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है। कैटरीना ने अक्षय को करियर की शुरुआत में हमेशा साथ देने के लिए थैंक्यू कहा है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं। इस दौरान कैटरीना ने कहा, “मैं अक्षय कुमार को धन्यवाद करना चाहूंगी। क्योंकि अक्षय कुमार ने मेरे करियर के शुरुआत में एक को-स्टार के तौर पर पूरा सपोर्ट किया था। जब भी मैं कोई शॉट देती थी, तो वह मेरे सामने खड़े होकर मेरा उत्साहवर्धन करते थे। उनके सुझाव से मुझे अपने अभिनय को सुधारने में काफी मदद मिली है। मैं ये बड़े ही विश्वास के साथ कह सकती हूं कि वह उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने मुझ पर यकीन किया।” गौरतलब है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
रविवार, 15 मार्च 2020
अक्षय ने करियर के शुरुआत में काफी सपोर्ट किया : कैटरीना
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें