नयी दिल्ली, 27 मार्च, कांग्रेस ने कहा है कि संकट हर दौर में आते हैं और इससे निपटना नेतृत्व की जिम्मेदारी होती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से निपटने के अपने दायित्व का निर्वहन करने में असफल साबित हुए है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शुक्रवार को श्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह जिम्मेदारी को निभाने में विफल रहे है। पार्टी ने ट्वीट किया “ परिवर्तन प्रकृति का नियम है और इन्हीं परिवर्तनों के दौरान कुछ संकट भी आ जाते हैं। मगर, इन संकटों से निपटना नेतृत्व की जिम्मेदारी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना संकट से निपटने में विफल साबित हुए हैं। संकट पहले भी आए हैं मगर उनका समय रहते समाधान किया गया था।” सरकार पर 21 दिन के लॉकडाउन से पहले तैयारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा “ कोरोना महामारी और लॉकडाउन देश के किसानों पर दोहरी मार कर रहे हैं। फसल कटाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। किसानों की साल भर की कमाई भरतीय जनता पार्टी सरकार की अदूरदर्शिता की भेंट चढ़ रही है।” इसके साथ ही पार्टी ने प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का देश की आज़ादी के समय तिरंगा फहराता हुआ वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि पंडित नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह अपने समय आये संकटों से निपटने में सफल रहे थे।
शनिवार, 28 मार्च 2020
कोरोना संकट से निपटने में विफल साबित हुए मोदी : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें