अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बड़ी अजीबो गरीब घटना को देख सभी लोग हैरान हैं साथ ही परेशान भी। बेगूसराय जिले के नावकोठी थानाक्षेत्रान्तर्गत इलाके के सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब संजय नाम का एक युवक सांप को हाथ में लपेटे हुए अस्पताल पहुंच गया।संजय ने डॉक्टर को बताया कि मुझे इस सांप ने काट लिया है।दरअसल नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर के एक घर में सांप के होने की सूचना मिली थी।संजय ने सांप को मारने के लिए वहाँ गया था लेकिन वहाँ सांप ने इसे ही काट लिया।उसके बाद गुस्साए युवक संजय ने सांप को पकड़ लिया और सीधा सदर अस्पताल पहुंच गया।फिलहाल सदर अस्पताल में संजय का इलाज चल रहा है इसके साथ ही इलाके में संजय के बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है।अब ऐसे बहादुरों की चर्चा नहीं होगी तो किसकी चर्चा होगी।सांप काटने के बाद भी सांप पकड़ कर पहचान के लिए की यही सांप।ने काटा है तो इस तरह बहादुरों की चर्चा तो जोनी ही चाहिए।इसके जगह कोई और होता तो वहीं ढेर जो जाता मगर इसने जो किया है वो वाकई काबिले तारीफ है।
शुक्रवार, 27 मार्च 2020

बेगूसराय : लड़का सांप को हाथ मे लपेट पहुंचा अस्पताल, मची अफरा तफरी
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें