मधुबनी : डीएम ने किया चाइल्ड सलाहकार परिषद के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 मार्च 2020

मधुबनी : डीएम ने किया चाइल्ड सलाहकार परिषद के साथ बैठक

child-line-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में चाइल्ड सलाहकार परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0), ए0सी0एम0ओ0, निदेशिका, चाइल्ड लाईन, समन्वयक चाइल्ड लाईन, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, प्रभारी अधीक्षिका, बालिका गृह, श्रम अधीक्षक के प्रतिनिधि तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में चाइल्ड लाइन के प्रचार-प्रसार में सहयोग हेतु सभी विद्यालय को पत्र भेजने, जिले के सभी विद्यालयों के दीवाल पर चाइल्ड लाइन का स्लोगन लेखन कराने एवं सी0आर0सी0 तथा बी0आर0सी0 की बैठक में चाइल्ड लाइन को सूचना देने आदि का निर्णय लिया गया। श्रम अधीक्षक से सहयोग लेकर प्रखंड बाल श्रम टास्क बल का गठन कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि चाइल्ड लाइन श्रम विभाग के साथ समन्वय कर जिले के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों आदि पर बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए अभियान चलायें।  उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे सहायक निदेशक, बाल सरंक्षण ईकाई से समन्वय कर चाइल्ड लाईन का लोगों सभी बसों एवं निजी विद्यालयों की बसों में लगवाना सुनिश्चित करें। बाल संरक्षण कानून की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से बाल संरक्षण से जुड़े सभी ईकाईयों के साथ-साथ चाइल्ड लाइन की टीम को भी देने का निदेश दिया गया।  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0 से समन्वय कर जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चाइल्ड लाइन का दीवाल लेखन कराने का भी निदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक थाना पर चाइल्ड फ्रेंडली काॅर्नर का निर्माण कराने का भी निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: