काॅम्पटिशन से फर्क नहीं पड़ता है: जाह्नवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

काॅम्पटिशन से फर्क नहीं पड़ता है: जाह्नवी

compitition-never-matter-jahanvi
मुंबई 06 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि उन्हें काॅम्पटिशन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जाह्नवी ने कहा कि उन्हें काॅम्पटिशन से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह जानती हैं कि वह इंडस्ट्री को क्या दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि वह अपनी किन चीजों पर काम कर एक बेहतर एक्टर बन सकती हैं और इसके लिए लगातार मेहनत कर रही हैं। इंडस्ट्री में सभी के लिए स्पेस है। जाह्नवी ने कहा, “पिछले एक साल से मेरी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और जाहिर है मेरी समकालीन अभिनेत्रियों के साथ तुलना होगी ही लेकिन कहीं ना कहीं ये इंडस्ट्री का हिस्सा है।” उन्होंने कहा कि वह दूसरे कलाकारों का काम देखकर काफी मोटिवेट होती हैं और उनसे सीखने की कोशिश करती हैं। जाह्नवी ने कहा कि वे सिनेमैटिक स्पेस का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। वह फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग करने जा रही हैं। जाह्नवी कपूर इसके अलावा फिल्म रूहीआफजा में भी काम कर रही हैं। वह फिल्म दि कारगिल गर्ल को लेकर भी चर्चा में हैं। यह फिल्म कारगिल युद्ध के समय वायु सेना का विमान उड़ाने वाली पायलट गुंजन सक्सेना की लाइफ पर आधारित है। 

कोई टिप्पणी नहीं: