जमशेदपुर : विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 मार्च 2020

जमशेदपुर : विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

dipartmental-meeting-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में आज सभी तकनीकी विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी तकनीकी विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ ही सभी विभागों में समन्वय स्थापित की जाए जिससे अंतर विभागीय समस्याओं का त्वरित निपटारा कर लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सके। सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को सौभाग्य योजना अंतर्गत जिन योग्य लाभुकों के घरों का विद्युतीकरण नहीं किया जा सका है वैसे सभी योग्य लाभुकों के घरों का 31 मार्च 2020 तक विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वैसे सभी पंचायत भवनों का विद्युतीकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया जिन पंचायत भवनों में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का विद्युतीकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वहीं उपायुक्त ने निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा 15 अप्रैल तक पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ इस संबंध में संपर्क स्थापित कर वैसे टोला एवं गांव को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जहां वर्तमान में कुआं से ग्रामीण पानी पी रहे हैं। उपायुक्त ने वैसे सभी गांव एवं टोला मे यथाशीघ्र पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वही पेयजल योजनाओं को ससमय ना पूरा करने एवं कार्य में कोताही बरतने के कारण संवेदक उदय प्रताप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं संवेदक को काली सूची में डालने संबंधी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ निर्माण विभाग, विशेष प्रमंडल, आर ई ओ, लघु सिंचाई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: