आज बेतिया में स्थित संत जेवियर हायर सेक्रेडरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य फादर जौर्ज को शानदार ढंग से विदाई दी गयी
बेतिया,06 मार्च। पश्चिमी चम्पारण में स्थित बेतिया में संचालित संत जेवियर हायर सेक्रेडरी स्कूल के प्राचार्य फादर जौर्ज का स्थानान्तरण हो गया है। यहां पर सात वर्षों से प्राचार्य पद पर प्रभावशाली ढंग से कार्यशील थे। इनके सम्मान में 11 वीं कक्षा के विघार्थियों ने स्कूल के हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया।मौके पर जितेंद्र सर ने फादर जौर्ज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। फादर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हशीब,शशांक और अंकित ने प्रकाश डाला। फादर का जन्म 09.11. 1966 में हुआ।विख्यात येसु समाज में 15.07.1985 में प्रवेश किये और विधिवत 01.01.2000 में पुरोहित बने।अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद संत माइकल हाई स्कूल,पटना के उप प्राचार्य बने। वहां से स्थानान्तरण के बाद 7 साल से हमारे स्कूल के प्राचार्य थे।अनुशासन प्रिय फादर के मार्ग में आने वाले व्यवधानों को सुलझा लेने में माहिर थे। इस अवसर पर रंगारंग पर संक्षिप्त विदाई समारोह में मो.कैफ ने सुपर से भी ऊपर ढंग से कविता पेश किया।शिक्षक और बच्चों ने फादर के प्रति आभार व्यक्त किये। मौके पर फादर जौर्ज ने नव मनोनीत प्राचार्य फादर रिचर्ड डिसूजा का स्वागत किया और कार्यक्रम आयोजित करने वालों को धन्यवाद दिया। पटना प्रोविंश के कार्यक्षेत्र है औरंगाबाद जोन में बोधगया, चेनारी, सासाराम और वाराणसी। उत्तर प्रदेश में है वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ससंदीय क्षेत्र है। रोमन कैथोलिकों का वाराणसी धर्मप्रांत है। इस धर्मप्रांत में है कैसरगंज। यहीं पर शानदार ढंग से बिहार में कार्यशील फादर जौर्ज का उत्तर प्रदेश (वाराणसी) में स्थानान्तरण कर दिया गया है। आज बेतिया में स्थित संत जेवियर हायर सेक्रेडरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य फादर जौर्ज को शानदार ढंग से विदाई दी गयी।31 जुलाई 1958 को नागरकोल तमिलनाडु में जन्म हुआ है बिशप यूजीन जोसफ का। बनारस धर्मप्रांत के 30 मई 2015 को बिशप बनाये जाने का ऐलान हुआ और 24 अगस्त को फादर यूज़ीन जोसेफ से बिशप यूज़ीन जोसेफ बने। इन्हीं के नेतृत्व में पटना प्रोविंश के जैसुइट कार्य प्रसार करेंगे और फादर रेमंड केरोबिन कर रहे हैं।यहां फादर सुदीप चाको भी आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें