सामूहिक दुष्कर्म मामले में शीघ्र न्याय के लिए कानून में हो परिवर्तन : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

सामूहिक दुष्कर्म मामले में शीघ्र न्याय के लिए कानून में हो परिवर्तन : सुशील मोदी


gang-rape-law-should-change-sushjil-modi
पटना 20 मार्च,  बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शीघ्र न्याय दिलाने के लिए इससे संबंधित कानून में परिवर्तन किया जाना चाहिए। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “निर्भया कांड के चारों जघन्य अपराधियों को 20 मार्च को तड़के फांसी की सजा देने से कानून के प्रति आम लोगों का भरोसा बढ़ेगा। महिलाओं ने राहत की सांस ली। अब सभी राज्यों के सहय़ोग से कानून में ऐसा परिवर्तन किया जाना चाहिए, जिससे सामूहिक दुष्कर्म जैसे अपराध के दोषियों को फांसी देने में कई सालों का लंबा वक्त न लगे।” उप मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) के प्रावधानों को समाप्त करने और तीन तलाक प्रथा खत्म करने में सक्रियता दिखायी। उन्होंने कहा कि अब सामूहिक दुष्कर्म मामले में शीघ्र न्याय दिलाने का रास्ता भी साफ होना चाहिए। मोदी हैं, तो मुमकिन है।”  

कोई टिप्पणी नहीं: