जमशेदपुर : यहां खेली जाती है पानी की होली, लोग नहीं लगाते हैं एक-दूसरे को रंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मार्च 2020

जमशेदपुर : यहां खेली जाती है पानी की होली, लोग नहीं लगाते हैं एक-दूसरे को रंग

जमशेदपुर में आदिवासी समाज बाहा सेंदरा पर्व की पुरानी संस्कृति को आज भी बखूबी निभा रहे हैं. फाल्गुन मास से पहले मनाए जाने वाले इस पर्व में संथाल समाज के लोग सेंदरा पर जाते है और उनके लौटने पर गांव में पानी की होली होती है. इस दिन ग्रामीण पानी की होली को पवित्र मानते है.
holi-with-out-coler-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : आदिवासी संथाल समाज की ओर से बाहा सेंदरा पर्व मनाया गया. इस दौरान ग्रामीण हाथों मे पारंपरिक तीर-धनुष और अन्य हथियार लेकर ढोल-नगाड़ा बजाते हुए गांव के आस-पास के जंगलों में घूमते हुए गांव पहुंचे, जहां महिलाओं ने पैर धोकर उनका स्वागत किया.जमशेदपुर शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी संथाल समाज की ओर से बाहा सेंदरा पर्व मनाकर पानी की होली खेली गई. हाथ में पारंपरिक तीर-धनुष और अन्य हथियार के साथ ग्रामीण ढोल-नगाड़ा बजाते हुए गांव के आस-पास के जंगलों में घूमते हुए गांव पहुंचे. गांव में जगह-जगह महिलाएं अपने घरों के बाहर तेल और पानी से उनके पैर को धोकर उनका स्वागत की और पानी की बौछार कर पानी की होली खेली. इस दौरान ग्रामीणों को चना और हड़िया भी दी गई. इस परंपरा संस्कृति के बारे में बताते हुए माझी परगना के दशमत हांसदा ने बताया कि झारखंड में संथाल समाज की ओर से बाहा सेंदरा और पानी की होली खेली जाती है. बाहा के दिन गांव के नायके यानी पंडित के घर ग्रामीण अपने तीर-धनुष और अन्य हथियार को पूजा के लिए रखते हैं और दूसरे दिन शुभ मुहूर्त देखकर तीर-धनुष हथियार लेकर गांव के आस-पास के जंगलों में सेंदरा करने जाते हैं. सेंदरा के दौरान कई जड़ी बूटियों की जानकारी भी उन्हें मिलती है, जिसे गांव में सभी के बीच बांटा जाता है. गाँव के मुखिया राहुल बास्के को अपनी इस पुरानी परंपरा पर गर्व है. उनका कहना है कि सेंदरा से सकुशल लौटने पर गांव में महिलाएं उनका पैर धोकर स्वागत करती है और पानी की होली खेला जाता है. उन्होंने कहा कि उनके समाज मे रंग से होली नहीं खेली जाती है और पानी भी उसी पर डालते है, जिससे उनका संबंध होता है. पूरा गांव एक उमंग उत्साह में डूबा रहता है. इस त्योहार में गांव को विशेष तरीके से सजाया जाता है. यहां कि ग्रामीण महिलाएं कहती हैं कि यह त्योहार पूर्वजों की देन है, जिसे हम निभाते आ रहे है. 

कोई टिप्पणी नहीं: