रांची, 28 मार्च, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोरोना संकट के दौरान राज्य के बाहर फंसे हजारों मजदूरों तक सहायता पहुंचाने में राज्य सरकार के अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है। श्री मरांडी ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं तथा आम जन को उनके संपर्क नम्बर भी बताए गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि जारी किये गये नंबर पर अधिकारी फ़ोन ही नहीं उठाते जिसके कारण पीड़ित अपनी परेशानी को सरकार को बताने में अबतक नाकाम हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश देने चाहिये ताकि जरूरतमंदों तक हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा सके।
शनिवार, 28 मार्च 2020
झारखंड से बाहर फंसे मजदूरों को नहीं मिला रहा सरकार का सहयोग : मरांडी
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें