मधुबनी : सरकार के निर्देश पर गठित हुआ करुणा सेवा, घर घर पहुँच रहा सामान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

मधुबनी : सरकार के निर्देश पर गठित हुआ करुणा सेवा, घर घर पहुँच रहा सामान

  • ----कोरोना सेवा दल के सदस्यों द्वारा शहरी क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्र में जरूरतमंदों को आवश्यक सामानों की दी गयी होम डिलेवरी
  • ----निर्धारित दर पर उपलब्ध करायी जा रही आवश्यक सामग्री
karuna-group-delevering-goods-to-home-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा 21 दिनों के लाॅकडाउन की घोषणा के पश्चात मधुबनी शहरी क्षेत्र के आम लोगों को आवश्यक सामग्रियों यथा-खाद्यान्न, दवा आदि को उनके घर तक डिलेवरी व्याय के माध्यम से पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था स्थानीय स्तर पर किये जाने हेतु निदेश दिया गया है। मधुबनी शहरी क्षेत्र में कोई बिग बाजार, भी-मार्ट या ई-काॅमर्स की दुकान नहीं है। जिसको लेकर कोरोना सेवा दल(करूणा सेवा दल) में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति को शामिल कर इस भोलेंटियर कार्य को कराने का निर्णय लिया गया।  जिसके आलोक में कोरोना सेवा दल को आवश्यक निदेश दिया गया। जिसमें होम डिलेवरी 06ः00 बजे पूर्वा0 से 06ः00 बजे अपराह्न तक ही करने एवं जिस स्टोर से सामग्री की निकासी की जायेगी, उसे निरंतर अंतराल पर डिसइन्फेक्टेड किया जायेगां सामग्री निकासी स्टोर पर किसी भी परिस्थिति में आम लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। स्टोर प्रांगण से सामग्री निकासी में न्यूनतम कर्मियों से सहयोग लिया जायेगा। सभी डिलेवरी व्याॅय निश्चित रूप से सेनिटाईजर, मास्क आदि का उपयोग करेंगे तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोक-थाम के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंसिंग) एवं समय-समय पर निर्गत निदेशों का अनुपालन करेंगे। होम डिलेवरी की जानेवाली सामग्री नियत दर पर ही की जायेगी।  कोरोना सेवा दल के डिलेवरी व्याॅय एवं उनका मोबाईल नंबर सकसेना सिंह-6200900180, शंकर कुमार-8825307407, पिन्टू रौनियार-7717760235, बद्री राॅय-7903253199, विनोद साह-9570796680, विजय प्रधान-8271383800, आदित्य कुमार-7463801108, विवेक चौधरी-8863968178 तथा कोरोना सेवा दल के निगरानी व्याॅय दल का नाम प्रियरंजन पांडेय-8178956294, सुबोध कुमार-9431008011, मुकेश कुमार-7761917546, अमित कुमार-9905322928 है। सभी मधुबनी शहर एवं आस-पास के लोग उक्त डिलेवरी ब्याॅय के मोबाईल नंबर पर संपर्क स्थापित कर आवश्यक सामग्री एवं दवा उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते है।  साथ ही स्थानीय स्तर पर डाॅ0 गिरीश पांडेय, सचिव, भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी, मधुबनी के मोबाईल नंबर 9431451650 पर संपर्क कर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह/परामर्श प्राप्त कर सकते है। शुक्रवार को करूणा सेवा दल के सदस्यों द्वारा मधुबनी शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के फोन करने एवं सामानों की सूची उपलब्ध कराने के आलोक में आवश्यक सामग्री एवं दवा का वितरण किया गया। सभी सदस्यों को प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: