जमशेदपुर: LBSM कॉलेज के छात्र परीक्षा नहीं दे पाने पर मुख्यमंत्री को किया ट्वीट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

जमशेदपुर: LBSM कॉलेज के छात्र परीक्षा नहीं दे पाने पर मुख्यमंत्री को किया ट्वीट

जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज के एक छात्र ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट के माध्यम से अपनी समस्या को जाहिर किया. छात्र का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसे परीक्षा से वंचित रह गया. 
lbsm-college-student-tweet-to-hemant
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) शहर के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से कॉलेज के कला संकाय के 11वीं के छात्र गोमती बेसरा परीक्षा से वंचित रह गया है. इस समस्या को लेकर गोमती ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्विटर में इसकी शिकायत की. वहीं मुख्यमंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री को जांच के आदेश दिए. दरअसल एलबीएसएम कॉलेज के कला संकाय का छात्र गोमती बेसरा ने परीक्षा के लिए कॉलेज में आवेदन दिया था पर कॉलेज के लापरवाही के कारण उसका आवेदन जैक बोर्ड के पास पहुंचा ही नहीं, जिस कारण गोमती का एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ. छात्र ने परेशान होकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट के माध्यम से अपनी समस्या को जाहिर किया. मुख्यमंत्री अपने ट्वीट में कहा कि लगातार ऐसी समस्या उनके संज्ञान में आ रही है जो वाकई चिंता का विषय है. कहीं कॉलेज कर्मचारियों तो कहीं जैकी त्रुटि के कारण छात्रों का साल बर्बाद हो रहा है जो बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उन्होंने छात्रों के लिए फिर से परीक्षा लिए जाने और व्यवस्था सुधारने का भी निर्देश दिया. लाल बाहादुर शास्त्री कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्र ने परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदन जमा नहीं किया गया है. यह जानकारी उनको परीक्षा विभाग से मिली. छात्र फॉर्म लेने के बाद बैंक में पैसे जमा करते हैं. उसके बाद परीक्षा विभाग में एक रजिस्टर रखा हुआ, उसमें साइन किया जाता है. छात्रा ने हस्ताक्षर नहीं किया है. प्राचार्य ने झारखंड बोर्ड पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कई बार छात्रों के त्रुटियों की सूचना देने के बाद भी जैक के संज्ञान नहीं लिया जाता है. छात्र को एक मौका मिलना चाहिए छात्र को जैक परीक्षा की अनुमति दे दे तो यह खुशी की बात होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: