मधुबनी : शहर में लॉक डाउन, आवश्यक वस्तु की दुकाने खुली रही - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 मार्च 2020

मधुबनी : शहर में लॉक डाउन, आवश्यक वस्तु की दुकाने खुली रही

madhubani-lock-down
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले में लॉकडाऊन पूरी सख्ती से लागू की जा रही है। जिला प्रशासन इसे लागू करने के लिये कटिबद्ध है। प्रशासन के द्वारा कई निर्देश एवं संदेश जारी किये गये है, लेकिन समाज मे कूछ लोग अभी भी कोरोना वायरस को हल्के मे ले रहे हैं। नगर मे आवश्यक सेवाओ को छोड़कर मार्केट पूरी तरह बंद है। लेकिन मोटरसाईकिल एवं अन्य आम गाड़ियाँ रोड पर फराटे भरते हुये देखी गईं। वही कूछ लोग बिना मतलब के मटरगश्ती करते हुये देखे गये, जो की गलत है। हमें लॉकडाऊन का पालन करना चाहिये जिला प्रशासन का सहयोग कर हमें कोरोना वायरस से लड़ना होगा, तब ही हम अपने आप सहित देश व विश्व को बचा सकते है, हमें इस बात को समझना होगा। नगर मे आज दूसरे दिन सुबह से ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मिलकर सरकार के इस निर्णय को लागू करने में जुटा हुआ है। सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह खुद माइक से लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे हैं, साथ में जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे, एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश, और डीएसपी खुद सदल- बल मोर्चा संभाल रखी हैं। मधुबनी नगर थाना के समक्ष बैरिकेडिंग भी लगाई गई है। शहर के अंदर तमाम इंट्री प्वाइंट को लॉक किया गया है, अनावश्यक प्रवेश को निषेध किया गया है। बिना इमरजेंसी के किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम चीजें बंद कर दी गई है। जो लोग अनावश्यक घूमते नजर आ रहे हैं, उन पर पुलिस सख्ती से पेस आ रही है। हालांकि पहले उनको उन्हें समझा कर घर को लौटाया जा रहा है, नही माने पर वहां को जब्त किया जा रहा है। कुल मिलाकर पूरा शहर चारों तरफ से लॉक किया जा चुका है। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को बहाल करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन दोनों मदद कर रही है। पूरी दुनिया में कोरोना वाइरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वाइरस के इन्फेक्शन कम होने बजाय बढ़ ही रही है। आम जन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से भयभीत हैं। इस सूक्ष्म जैविक जीव का प्रकोप कम हो इस दिशा में बिहार सरकार के आदेश के आलोक में मधुबनी जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। शहर वासियों ने सुबह से लेकर देर शाम जरूरत की सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन व पुलिस फोर्स शहर के थाना मोर महिला कॉलेज रोड , बाटा चौक ,गिलेशन सब्जी मंडी , शंकर सिनेमा , तिलक चौक , स्टेशन चौक , कोतवाली चौक आदि कई चौक चौराहे से गुजरते हुए अपील किया की सामाजिक दूरी बना कर रखें। साथ ही दुकानदारी करने वाले दूकानदारों को अपने शटर को शट डाउन रखे।

कोई टिप्पणी नहीं: