आपसी रंजिश में तीन को मारी गोली जिसमें एक कि हुई मौत
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) घटना साहेबपुरकमाल थानाक्षेत्रान्तर्गत सबदलपुर गाँव की है।जहाँ आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी ने बाप,बेटा और भतीजा समेत तीन को गोली मार दिया,जिसमें भतीजा तो अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया।पिता और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गया है दोनों घायलों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।भतीजा जो कि घटना में मृत्यु को प्राप्त हो चुका है उसकी पहचान राजेन्द्र यादव के रूप में हुआ है।और पिता एवं पुत्र की पहचान झाखो यादव और रूपेश यादव के रुप में किया गया है।बताया जाता है कि बीती रात होली खेलने के बाद रूपेश यादव बगल के ही विकास यादव के पास उसके दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए गया था,वहीं दुकान पर ही विकास एवं रुपेश के साथ कुछ कहा-सुनी हुई।फिर वहाँ से रूपेश यादव अपने घर कहने के लिए आया कि मेरे साथ विकास के द्वारा मारपीट की गई।इस बात पर जब घर वालों ने शिकायत के लिए गया तो विकास से बातों बात में इतना भयंकर रूप ले लिया कि नाराज होकर विकास कुमार ने पिस्टल निकालकर पिता-पुत्र एवं भतीजा को गोली मार दिया। आनन-फानन में तीनों को ग्रामीणों ने उठाकर इलाज के लिए ले जा रहा था तभी उसी दरमियान रास्ते में ही राजेन्द्र यादव की मौत हो गई।वहीं पिता और बेटे को किसी तरह लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ पुत्र की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।और पिता का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।घटना की खबर मिलते ही साहेबपुर कमाल थान पुलिस अपने दल-बल के साथ घटनम स्थल पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।संवाद लिखने तक आपसी रंजिशों का खुलाशा नहीं हो सका है।एक बात और भी संदेहास्पद ही रह गया है कि मृतक भतीजा जो मर चुका है उसका दो नाम सामने आ रहा है एक तो राजेन्द्र यादव एवं दूसरा नाम पशुपति यादव अब इन दो नामों में सही क्या है यह तो पुलिस जाँच के बात ही बताया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें