मुंबई, 16 मार्च, अभिनेत्री पॉलोमी दास ने लोगों से कोरोना महामारी का मजाक नहीं उड़ाने की लोगों से अपील की है। टेलीविज़न शो कार्तिक पूर्णिमा की पूर्णिमा पॉलोमी दास ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण संदेश साझा किया है। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण सभी से सावधानी की अपील की है और बताया है कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। पॉलोमी अपने प्रशंसकों से यात्रा के दौरान कम से कम एक मास्क पहनने का आग्रह करती है। उन्होंने फ्लू के प्रति सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा, “जब हमने पहली बार कोरोना वायरस के बारे में सुना, तो आप जानते हैं कि यह एक मज़ाक का पात्र बन चुका था, लेकिन मुझे लगता है कि महामारी के बारे में गंभीर होने के लिए ये उचित समय है। सावधानी बरतना बुरा नहीं है, हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। भले ही हम पीड़ित न हों। यह रोग पूरी दुनिया में व्यापक रूप से फैल चुका है। हमें उसी के कारण बाहर यात्रा करने से बचना चाहिए। मैं सभी से मास्क पहनने का आग्रह कर रही हूँ। हम सभी अपने आसपास प्रदूषण के स्तर के बारे में तो जानते ही हैं।”
मंगलवार, 17 मार्च 2020
पॉलोमी दास ने लोगों से कोरोना का मजाक नहीं उड़ाने की अपील की
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें