नयी दिल्ली 20 मार्च, कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के कारण यातायात के साधनों में आयी कमी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों की बैठक सोमवार 23 मार्च को सुबह 11 बजे की बजाय अपराह्न दो बजे से शुरू होगी। राज्यसभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। श्री नायडू ने कहा कि उड़ानों में कमी के मद्देनजर सोमवार की बैठक के समय में बदलाव किया गया है। लोकसभा में श्री बिरला ने कहा कि कई सांसदों ने गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि विमान सेवा कंपनियों ने कोविड-19 के कारण उड़ानों के समय में बदलाव किया है। इसकी वजह से वे सोमवार को सुबह 11 बजे सदन में आने में असमर्थ हैं। उन्होंने इसके मद्देनजर सदन की कार्यवाही देर से शुरू करने का अनुरोध किया था। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों के अनुरोध को देखते हुये सोमवार 23 मार्च को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे की बजाय अपराह्न दो बजे से शुरू होगी। उस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा।
शुक्रवार, 20 मार्च 2020
सोमवार को अपराह्न दो बजे से होगी संसद की बैठक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें