नयी दिल्ली, 06 मार्च, कांग्रेस के सात सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलम्बित किए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में तीन से पांच मार्च के बीच हुई घटनाओं की जांच के लिए सर्वदलीय समिति गठित करने की घोषणा की है। लोकसभा में पीठासीन उपाध्यक्ष डॉ किरीट सोलंकी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति में सभी दलों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा और श्री बिरला खुद इस समिति के अध्यक्ष होंगे। यह समिति सदन में तीन से पांच मार्च के बीच हुई घटनाओं की जांच करेगी। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल लोकसभा अध्यक्ष से कांग्रेस के सातों सदस्यों का निलम्बन वापस लेने की मांग कर रहे हैं। समझा जाता है कि समिति की जांच के आधार पर निलम्बित सदस्यों का निलम्बन वापस लेने के बारे में विचार किया जा सकता है हालांकि डॉ सोलंकी ने सदन में सिर्फ इतना कहा कि समिति तीन से पांच मार्च के बीच की कार्यवाही के दौरान हुई घटनाओं की जांच करेगी। गौरतलब है कि कांग्रेस तथा अन्य प्रमुख विपक्षी दलों के सदस्य बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार का कहना है कि वह 11 मार्च को इस बारे में चर्चा कराएगी जिसको लेकर सदन में हंगामा होता रहा और पिछले पांच दिन में कोई कामकाज नहीं हुआ। लोकसभा की कार्यवाही आज स्थगित हो गयी है और अब सदन की कार्यवाही 11 मार्च से शुरु होगी।
शुक्रवार, 6 मार्च 2020
लोकसभा में 3 से 5 मार्च की घटना की जांच के लिए समिति
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें