बिहार : यूं पूरा किया संकल्प राजन क्लेमेंट साह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 मार्च 2020

बिहार : यूं पूरा किया संकल्प राजन क्लेमेंट साह

भारत को विश्व विजेता बनाने का संकल्प और लॉकडाउन को पालन करवाने वाले  राजन क्लेमेंट साह की मां स्टेला साह का निधन हो गया.वह 76 साल की थीं. 49 साल तक हार्टमन स्कूल में शिक्षिका पद पर कार्यशील थीं.इसके अलावे सामाजिक व धार्मिक कार्य करने में अग्रणी थीं...
rajan-clement-comitmewnt
पटना,30 मार्च. केंद्रीय सचिव राजीव गौबा का कहना है कि 21 अप्रैल तक ही लॉकडाउन है.इसके आलोक में फैसला आपके हाथों में है. केवल आपका एक जोरदार धक्का से ही भारत से कोरोना को भागना होगा पक्का.ऐसा कारनामा करके हम विश्व विजेता बन सकते हैं.यह संकल्प ले किसी भी हालात में लॉकडाउन नहीं तोड़ना  है.इस तरह का संकल्प का इजहार राजन क्लेमेंट साह रोमन कैथोलिक ने कर दिया है. सनद रहे कि केंद्र सरकार ने 21 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन है. इसे पालन करने का जनवकालत हैं कहते हैं किसी तरह की हालात आ जाएं तब भी लॉकडाउन को तोड़ना नहीं बल्कि मजबूती से पालन करना हैं.भारत को विश्व विजेता बनाने का संकल्प और लॉकडाउन को पालन करवाने वाले  राजन क्लेमेंट साह की मां स्टेला साह का निधन हो गया.वह 76 साल की थीं. 49 साल तक हार्टमन स्कूल में शिक्षिका पद पर कार्यशील थीं.इसके अलावे सामाजिक व धार्मिक कार्य करने में अग्रणी थीं. खैर, राजन ने मां की ममता को हाशिए पर रखकर भारत माता के लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने का निश्चय किया. अपने दिल पर पत्थर रखकर सोशल मीडिया फेसबुक व वाट्सएप पर करबद्ध निवेदन करने लगा कि देश, विदेश और प्रदेश में कोरोना से हालात खराब है.इसके आलोक में मेरी मां के अंतिम संस्कार में आने का कष्ट न करें बल्कि लॉकडाउन का पालन करें और घर में ही रहकर मां की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते रहे. बता दें कि हार्टमन स्कूल की शिक्षिका रहने के कार्यकाल में स्टेला साह ने हजारों बच्चों को पढ़ाया, पटना महाधर्मप्रांतीय महिला की निदेशिका व संचालक पद पर रहने पर 15 वर्षों में सैकड़ों महिलाओं की संपर्क में रही, कुर्जी पल्ली में स्टेला साह के सहयोग से बाबा ग्रेगरी सिलाई -कटाई केंद्र खोला गया है, लोकल महिलाओं की संपर्क में रही.इनके पुत्र सिसिल साह हैं जो कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष हैं और राजन क्लेमेंट साह बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं.दोनों नेताओं के संपर्क वाले हजारों लोग, पैतृक स्थल मगध कॉलोनी व  कुर्जी पल्ली के लोग आग्रह को स्वीकार करके अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं आए.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस माइकल ओस्ता और सहायक पल्ली पुरोहित फादर जुनूस ने मिस्सा किया.सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पवित्र मिस्सा संपन्न किया गया.इसमें मुट्ठीभर लोग भाग लिए. काफी दूरदूर होकर चर्च में बैठे .बॉक्स को कंधा देने वाले व कुछ लोग कब्रिस्तान में जाकर अंतिम संस्कार के रूप में पार्थिव शरीर को कब्र में रखकर मिट्ठी डाले.जो देश और प्रदेश में लाभप्रद साबित होगा.इसके होली क्रॉस सोसाइटी की सिस्टर डेनिस का भी दफन किया गया. वे 91 वर्ष की थीं. इस बीच लोग लॉकडाउन का नियम पालन करने में लगे हैं.फिलवक्त बिहार में 15 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.इनमें एक की मौत पहले ही हो चुकी है.कतर से लौटे मुंगेर के जिस युवक की एम्स पटना में गत 22 मार्च को मौत हुई थी, उसके संपर्क में आने से अब तक 10 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें उसकी पत्नी, भतीजा और साली के अलावा मुंगेर स्थित नेशनल हॉस्पिटल के चार और पटना के खेमनीचक स्थित शरणम हॉस्पिटल के तीन कर्मचारी शामिल हैं.अब स्वास्थ्य विभाग इस पड़ताल में लगा है कि इन दस लोगों के संपर्क में कितने लोग आए हैं.हालांकि, अभी तक उनके संपर्क में आए जितने लोगों की जांच कराई गई है सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.रविवार को संपतचक निवासी खेमनीचक स्थित शरणम हॉस्पिटल की महिला कर्मी की बहन, मां व दो भाइयों का नमूना लिया गया। अन्य स्वजनों के सैंपल सोमवार को लिए जाएंगे.  आरएमआरआई के द्वारा रविवार को 45 सैंपल जांच के बाद निगेटिव आया था.आज 93 सैंपल जांच हो रहा है.राततक रिपोर्ट आने की उम्मीद है. दो ठीक हो गए है.एम्स पटना से दीघा पोलसन के पास रहने वाली निगेटिव हो गयी है.सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि फुलवारीशरीफ निवासी स्कॉटलैंड से लौटे छात्र, दीघा निवासी महिला, पटनासिटी और सिवान के संपर्क में आए स्वजनों व अन्य लोगों की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव मिली है। इन लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, लक्षण दिखने पर चार-पांच दिन के बाद जांच.वहीं अलग अलग जिले में 4 पॉजिटिव मरीज मिला है जो लॉकडाउन पर सवाल पैदा करने लगा है.एक बार फिर घर के अंदर ही रहे और लॉकडाउन को ही हथियार बनाकर कोरोना को रोकें. रिक्शा चालक विंदा यादव हैं,वास्तव में जहानाबाद के रहने वाले हैं.अभी मखदुमपुर बगीचा के आसपास रहते हैं.घर में तीन बच्चा और तीन बच्ची हैं.खुद मिया-बीबी.कुल मिलाकर आठ लोग हैं. वह कहते है कि सरकार ने 21दिवसीय लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना से अधिक पेट भरने के लिए रोना आ रहा है.कैसे पेट भरा जाएं.एक दिन भूखे रहकर कांपते पैर से रिक्शा निकाले हैं.पुलिस से खौफ के बीच रिक्शा चलाकर साठ रूपये कमाएं है.इसी से माड़-भात खाना है.अब भगवान 14 अप्रैल तक जिंदा रखे या सरकार मार दें. शेखपुरा पटना में है इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान.यहां पर निविदा में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ आंदोलन के मूड में हैं.दूसरे दिन निविदा नर्स प्रशासनिक विभाग के सामने प्रदर्शन किया.उनका कहना है की पीपीई सेट के दिए बिना ही आइसोलेशन वार्ड में काम करने के लिए भेजा जा रहा है.उनलोगों ने मांग की है कि हमलोगों भी अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह ही 50 लाख रूपये का बीमा करवाया जाएं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे दुकान खुली है.आपदा राहत केंद्र 90 खोले गए है. 24 घंटे में ऐप बनाया गया है उससे जानकारी मिल रही है. उस की जानकारी के आधार पर कार्य किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: