सरायकेलाः कोरोना की रोकथाम कर रहे लोगों का सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 मार्च 2020

सरायकेलाः कोरोना की रोकथाम कर रहे लोगों का सम्मान

सरायकेला में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर कार्य कर रहे लोगों को मारवाड़ी युवा मंच ने सम्मानित किया.
respact-corona-worker
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) : वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने पूरे विश्व में इंतजाम किए जा रहे हैं. देश में जहां लॉक डाउन की घोषणा है. इस लॉकडाउन में संक्रमण के खतरे को रोकने में अहम भूमिका अदा कर रहे पुलिसकर्मी ,डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. पूरे देश के साथ-साथ सरायकेला जिले में भी कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर, पुलिस और पैरा मेडिकल स्टाफ आज हर तरफ आईकॉनिक रोल मॉडल बन चुके हैं. हर तरफ इनके कार्यों की सराहना हो रही है और लोग इन्हें दिल से धन्यवाद दे रहे हैं. इधर दिन-रात संक्रमण रोकने और लॉकडाउन की स्थिति को बरकरार रखने में अपनी सेवा दे रहे इन योद्धाओं को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मानित किया गया. सरायकेला जिले में गुरुवार को ड्यूटी कर रहे इन पुलिसकर्मियों और पैरा मेडिकल स्टाफ को खाद्य पदार्थ, मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजें दी गईं, ताकि वे अपना और अपने साथ समाज के लोगों का भी बेहतर तरीके से ख्याल रख सकें. मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा द्वारा लगातार लॉकडाउन में समाज के जरूरतमंद लोगों तक सेवा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. यहां मंच के सदस्य जरूरतमंद लोगों के घरों तक फल, सब्जी और अनाज जैसे रोजमर्रा के सामानों की आपूर्ति कर रहे हैं. इसी कडी में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने अब कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ प्रहरी बने समाज के इन लोगों को सम्मानित कर उनके हौसला अफजाई करने का निर्णय लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं: