मुंबई 11 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ काम नही करने की वजह बतायी है। करीना ने अपने करियर में लगभग सभी टॉप ऐक्टर्स के साथ काम किया है लेकिन वह कभी भी अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। उनके फैंस हमेशा से उन्हें उनकी बहन करिश्मा कपूर के साथ देखना चाहते हैं। चर्चा थी कि वर्ष 2001 में प्रदर्शित जुबैदा के लिए दोनों को अप्रोच किया गया था लेकिन उस समय बात नहीं बन पाई थी। करीना कपूर ने बताया कि क्यों वह और करिश्मा एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। करीना ने बताया कि वह हमेशा से करिश्मा के साथ काम करना चाहती थीं, दोनों को एक ही फिल्म के लिए कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली, जो दोनों को ही पसंद आए। उन्होंने कहा कि कोई यदि अच्छी स्क्रिप्ट के साथ आता है तो इस बारे में वह जरूर सोचेंगी। करीना कपूर जल्द ही इरफान खान, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी। करीना इसके अलावा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी काम कर रही हैं।
बुधवार, 11 मार्च 2020
करीना ने करिश्मा के साथ काम नही करने की बतायी वजह
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें