महिला दिवस पर महिला कांग्रेस करेगी विशिष्ठ महिलाओं का सम्मान
सीहोर। महिला कांग्रेस के द्वारा अंतर्रांष्ट्रीय महिला दिवस रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंतर्रांष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला कांग्रेस के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली और कांग्रेस के लिए समर्पित महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति ठाकुर ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस साल भी जिला कांग्रेस समाजसेवी महिला एवं संगठन का महिलाओं सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ठ कांग्रेस नेतागण सम्मिलित होंगे। कांग्रेस के सभी अनुवांशिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओंं से सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
फोरलेन सड़क का जारी है सौन्द्रर्यकरण विधायक सुदेश राय ने किया अवलोकन
पीडब्ल्युडी अफसरों को विधायक श्री राय ने दिए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश
सीहोर। जिला मुख्यालय को विधायक सुदेश राय के पहले कार्यकाल में हाऊसिंग बोर्डं कॉलोनी से चौपाल सागर तक बनकर तैयार हुई फोरलेन सीसी सड़क की बड़ी सौगात मिल चुकी है। फोरलेन सड़क का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। निर्माणकाल के दौरान विधायक सुदेश राय ने सड़क का लगातार निरीक्षण जारी रखा है। विधायक सुदेश राय और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव ने शुक्रवार को भी पीडब्लूडी के आला अधिकारियों और सड़क निर्माणकर्ता कंपनी के कर्मचारियों के साथ हाऊसिंग बोर्डं कॉलोनी से चौपाल सागर तक फोरलेन सड़क का बारिकी से निरीक्षण किया। विधायक श्री राय ने सड़क के बीच में सुगम यातायात के लिए बनाए गए डिवाईडरों, बारिश के पानी निकासी के लिए सड़क की साइडों में बनाई गई नालियों, सड़क पर रोशनी के लिए लगाई जा रहीं स्ट्रीट लाईटों,टाउन हाल स्टापडेम के पास और इंदौर नाका लोटिया नदी पर बनाए गए सहित सीवन नदी पर निर्माणाधीन पुल और पीडब्ल्युडी के द्वारा सड़क पर बनाए गए ब्रेकरों, वाहन चालकों की सुविधा के लिए चाणक्यपुरी,भोपाल नाका,बस स्टेंड,नदी चौराहा, कोलीपुरा चौराहा, इछावर मोड़ पर किए गए निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
डिवाईडरों को रंग से चमकाया
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री राय को पीडब्ल्युडी अधिकारियों ने बताया की स्ट्रीट लाईटे लग गई है तो डिवाईडरों को भी रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है सड़क के दोनों तरफ बनाई जा रहीं नालियों की दीवारों और छत को मजबूत स्थाई रूप दिया जा रहा है। सड़क के दोनों तरफ हरियाली के लिए पेड़ पौधे भी लगाने की योजना बनाई गई है।
कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
विधायक श्री राय ने पीडब्ल्युडी अधिकारियों और सड़क निर्माण कंपनी को सड़क को दुर्घटना रहित बनाने के लिए यातायात नियमों से संबंधित बोर्ड लगाने,जरूरत के मुताबिक ब्रेकर बनाने, सड़क के मध्य में डिवाईडर को सुविधाजनक बनाने और सभी जनहितैशी कार्यो में उच्चगुणवत्ता का ध्यान रखने और कार्य को शीघ्र पुरा करने के निर्देश दिए।
महिला दिवस पर महिला कांग्रेस करेगी विशिष्ठ महिलाओं का सम्मान
सीहोर। महिला कांग्रेस के द्वारा अंतर्रांष्ट्रीय महिला दिवस रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंतर्रांष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला कांग्रेस के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली और कांग्रेस के लिए समर्पित महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति ठाकुर ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस साल भी जिला कांग्रेस समाजसेवी महिला एवं संगठन का महिलाओं सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ठ कांग्रेस नेतागण सम्मिलित होंगे। कांग्रेस के सभी अनुवांशिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओंं से सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
प्रदेश में कोरोना वाइरस का कोई भी संक्रमित मरीज नहीं, सेटेलाईट प्रशिक्षण में बताया कोरोना वाइरस से कैसे बचे आशा, आशा सहयोगी, एएनएम ने अधिकारियो के साथ लिया प्रशिक्षण
कोरोना वाइरस को लेकर आज सीहोर सहित ब्लॉक मुख्यालय के समस्त उत्कृष्ट विद्यालयों में इडूसेट ( सेटेलाईट ) प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सेटेलाईट के माध्यम से प्रदान किया गया। भोपाल से प्रशिक्षण में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश, स्वास्थ्य आयुक्त मध्यप्रदेश सहित जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ताएं, एएनएम, सुपरवाईजर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना संक्रमण का कोई भी पॉजिटिव मरीज आज दिनांक तक प्रदेश में नहीं मिला है। किंतु हमें पूरी सावधानी बरतनी है जिससे कि यह संक्रमण हमारे प्रदेश में दाखिल न हो सकें। इस हेतु चिन्हित देशों की यात्रा से लौटे यात्रियों की 28 दिवसों तक घर पर सघन निगरानी की जानी है, यदि उनमें बीमारी के लक्षण दिखाई देते है तो उनके नमूने जांच हेतु लिए जाने है। प्रशिक्षण में यह जानकारी भी दी गई कि इससे डरने नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रशिक्षण के अंत में भोपाल से प्रशिक्षण में शामिल विशेषज्ञों द्वारा मैदानी कर्मचारियों के सवालों के जवाब भी दिए गए। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ शामिल है। इससे बचने के लिए जिस व्यक्ति में खांसी, जुकाम, या बुखार के लक्षण हो उससे दूरी बनाएं। हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें। छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को ढके, ढकने में प्रयोग किए गए टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें। भीड़ वाले जगह से बचें अनावश्यक यात्रा ना करें। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं। सावधानी रखें कोरोना वायरस से बचें खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी है तो शासकीय चिकित्सकों से उपचार लें। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2019-20 सम्पन्न
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम डॉ.उदय डोलस के नेतृत्व में एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा अतिथियों का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नमीता राठौर, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, भोपाल डॉ.एम.एस.रघुवंशी, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस चैहान, महाविद्यालय की जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री राजीव गुजराती, श्री हरीश राठौर एवं महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्रा उमा वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया। उसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ.आशा गुप्ता ने वर्ष भर आयोजित होने वाली शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधि एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की रीढ़ यहां के विद्यार्थी है। इन विद्यार्थियों की गतिविधियों का लेखा-जोखा ही यह वार्षिक प्रतिवेदन है। महाविद्यालय से प्रकाशित होने वाली वर्षिक पत्रिका ”आस्था“ के सत्र 2018-19 के अंक का विमोचन पत्रिका के संपादक डॉ.कमलेश सिंह नेगी द्वारा अतिथियों से करवाया गया। यह पत्रिका विद्यार्थियों की सृजनात्मक गतिविधियों का आधार होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुये कहा कि महाविद्यालय नई उमंग और उर्जा को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराता है। विद्यार्थियों को अपने व्यकित्व विकास के लिय पढ़ाई के लिए साथ-साथ यहां आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियों में भी सहभागिता करनी चाहियें। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नमीता राठौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रतिभा सभी के पास होती है। आवश्यकता उस प्रतिभा को निखारने की है। महाविद्यालय में गुरूओं का बहुत महत्व होता है। विद्यार्थी यहां अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन में अपने जीवन को सफल बना सकते है। अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, भोपाल डॉ.एम.एस.रघुवंशी जी ने विद्यार्थियों के समक्ष अपना प्रेरक उद्बोधन देते हुये कहा कि आज के समय में जागरूकता की बहुत आवश्यकता है। जागरूक नागरिक ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। अगर हम जागरूक रहकर पढ़ाई करते है तो पढ़ाई में भी बेहतर परीणाम प्राप्त कर सकते है। आज कल सम्पूर्ण विश्व में में कोरोना वायरस का खतरा बहुत चल रहा है। इस खतरे से भी हमें हमारी जागरूकता ही बचाऐगी। हम एक-दूसरे का अभिवादन हाथ जोड़कर करे न कि हाथ मिलाकर। विद्यार्थी शासन से जुड़ी योजनाओं से संबधित जानकारी उच्च शिक्षा की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं जिले के कलेक्टर श्री अजय गुप्ता जी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन चुनौतियों से लड़ने की सीख देता है। हमें अपने परिवार, समाज और देश की उन्नति के लिये निरन्तर मेहनत करना चाहिये। विद्यार्थी जीवन की पाँच, सात वर्ष ही हमारे जीवन की आगे की सफलता की दिशा तय करते है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि उच्च पद प्राप्त करना निरन्तर मेहनत का ही परीणाम होता है। दूध से दही और दही से मक्खन प्राप्त होने की प्रक्रिया के समान विद्यार्थी का जीवन होता है विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिये। महाविद्यालय की जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री राजीव गुजराती ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको मिलकर इस महाविद्यालय के विकास के बारे में सोचना चाहिये। यहाँ का विद्यार्थी कुछ बनकर निकलता है तो महाविद्यालय के साथ नगर का भी नाम होता है जिस पर हम सबको गर्व होता है। विद्यार्थी इस महाविद्यालय में जो बनना चाहता है बन सकता है। इसलिये आपको अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिये। श्री हरीश राठौर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत अनमोल होता है। इस अनमोल हीरे को तराशने का काम महाविद्यालय करता है। कार्यक्रम में युवा उत्सव, वार्षिक स्नेह सम्मेलन, खेल प्रतियोगिता एवं एन.सी.सी, एन.एस.एस के विद्यार्थियों को विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजकुमारी शर्मा ने किया। आभार छात्रसंघ प्रभारी डॉ.एम.एस.राठौर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा उनके अभिभावक, महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित रहें।
हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में कुल 20638 परीक्षार्थियों में से 20209 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 429 विद्यार्थी अनुपस्थित
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डी परीक्षा सीहोर जिले के निर्धारित 95 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य उर्दू, सामान्य संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया। जिले के समस्त 95 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई। कलेक्टर के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रो पर नकल रोकने के लिए निरीक्षण दल द्वारा लगातार एवं सतत निरीक्षण किये जा रहें है। सीहोर जिले के समस्त विकासखंडों के अनुविभागीय अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । जिला स्तरीय निरीक्षण दल में जिला शिक्षा अधिकारी एस पी एस बिसेन, एच एस निमजे, संजय जादौन, श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव, भरतलालशर्मा, अंकुर शर्मा ने आष्टा विकासखंड के शा उत्कृष्ट उमावि आष्टा, शा उमावि जावर, सेंटपॉल स्कूल जावर, शा उमावि खडी, शा उमावि मैना, शा उमावि सेवदा, का निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्र पर व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किये। जिले में हायर सेकेण्डी परीक्षा में नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ। जिले में कुल 20638 परीक्षार्थियों में से 20209 ने परीक्षा दी तथा 429 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें।
सबला महिला सभा का आयोजन 8 मार्च को
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने शासन द्वारा दिए निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 8 मार्च को आयोजित होने वाली महिला ग्रामसभा "संबला महिला सभा" के रूप आयोजित करने के शासन द्वारा दिये गये विषय पर सभाओं में विचार एवं संवाद किए जाने के निर्देश दिए है। प्रत्येक संबला महिला सभा ग्राम सभा के समुचित आयोजन हेतु एक शासकीय महिला अधिकारी कर्मचारी को प्रभारी के रूप मैं नामनिर्दिष्ट किया जाए प्रभारी अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन की तारीख समय एवं स्थान की सूचना तामील कराया जाना कार्यसूची एजेंडा का परिचालन एवं सम्मेलन की कार्यवाहीयों का सभ्यक संचालन भी सुनिश्चित करावे ग्राम सभा आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित गांव के सहज दृश्य स्थानों पर भी चस्पा की जाए तथा संबंधित गांव में ग्राम सभा आयोजन की डोडी मुनादी कराई जाए ग्राम सभा के सम्मेलन का कार्यवाही विवरण अनिवार्य तैयार किया जाए उपरोक्त के अतिरिक्त दिए गए निर्देशों के पालन हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे
लॉटरी के माध्यम से मदिरा की फुटकर बिक्री के लिए तिथि निर्धारित
राज्य शासन के आदेशानुसार सर्वसाधारण की जानकारी एवं आबकारी के फुटकर ठेकेदारों की विशेष जानकारी के लिए सीहोर जिले में वर्ष 2020-21 अर्थात 01 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक की अवधि के लिए आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देशों के परिपेक्ष्य में जिले में कुल 22 देशी/विदेशी मदिरा एकल समूहों में से प्रथम 21 देशी/विदेशी मदिरा समूहों के नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए। नवीनीकरण आवेदन रहित शेष 01 समूह यथा SHR/F-9 बक्तरा समूह में सम्मिलित 02 देशी मदिरा एवं 01 विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों का 01 एकल समूह में लॉटरी के माध्यम से निष्पादन जिला समिति द्वारा कलेक्टोरेट सीहोर में किया जावेगा। जिला आबकारी अधिकारी सीहोर ने बताया कि नवीनीकरण के आवेदन पत्र रहित मदिरा दुकानों के एकल समूह पर इच्छुक पात्र आवेदकों को लॉटरी आवेदन-पत्र 06 मार्च, 20 को प्रात: 10.30 बजे से 09 मार्च, 20 को अपरान्ह 12.00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक पात्र आवेदकों द्वारा लॉटरी आवेदन-पत्र 06 मार्च,20 को प्रात: 11.00 बजे से 09 मार्च,20 को अपरान्ह 01.00 बजे तक जमा कर सकते है। नवीनीकरण हेतु प्राप्त तथा प्रस्तुत लॉटरी आवेदन-पत्रों की जिला समिति द्वारा 09 मार्च,20 को अपरान्ह 04.00 बजे परीक्षण करने, खोलने एवं निराकरण किये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। वर्ष 2020-21 के लिये जिला सीहारे की नवीनीकरण आवेदन रहित मदिरा दुकानों/एकल समूह की जानकारी तथा उनका आरक्षित मूल्य, जमा की जाने वाली धरोहर राशि आदि की जानकारी, देशी/विदेशी मदिरा दुकानों की विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के 09 माह की खपत आदि की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय सीहोर से उल्लेखित समयावधि में किसी भी दिन (अवकाश के दिन सहित) कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकेगी। लॉटरी के संबंध में अन्य जानकारी वेवसाईट www.govtpressmp.nic.in पर भी प्राप्त की जा सकती है
कौशल उन्यन विकासोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च
उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा आयोजित एवं नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फाईनेस एण्ड डेवलपमेण्ट कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोजित 3 माह का इलेक्ट्रिशियन ट्रेड पर आधारित कौशल उन्ययन विकासोमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीहोर जिले के शिक्षित युवक एवं युवतियो के लिये आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग/एस.सी./एस.टी./जनरल के आवेदक जो 8 वी पास हो आवेदन कर सकते है। इस कार्यक्रम मे ओबीसी के आवेदको की वर्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिये सामान्य वर्ग के आवेदको का गरीबी रेखा के निचे होना अनिवार्य है। यह कार्यक्रम 13 मार्च, 2020 से प्रांरभ किया जा रहा है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2020 तक है, आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग क्रेन्द्र सीहोर से कार्यालिन समय मे प्राप्त किया जा सकता है इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य युवको में स्वरोजगार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं प्रशिक्षण उपरान्त आवेदको को स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ना है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिये उद्यमिता विकास केन्द्र सीहोर के जिला समन्वयक श्री तल्हा उसमानी से जिला व्यापार एवं उद्योग क्रेन्द्र सीहोर एवं दूरभाष क्रंमाक 8770183673/9826052586 पर कार्यालिन समय पर संर्पक कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें