विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मार्च

आपकी सरकार आपके द्वार तहत लटेरी में शिविर आज

आपकी सरकार आपके द्वार योजना अंतर्गत लटेरी में आठ मार्च को शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्या निवारण शिविर में समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिए। शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों के लिए निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडीकल बोर्ड भी उपस्थित रहेगा। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण निःशुल्क प्रदाय करने हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। वही स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल विकास हेतु युवाओं का चिन्हांकन कार्य करने हेतु स्वरोजगारमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले विभागों के अलावा आईटीआई एवं लीड़ बैंकर्स के प्रतिनिधि भी उक्त कार्य में मदद करेंगे। 

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव का दौरा कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव रविवार आठ मार्च को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार आठ मार्च की प्रातः नौ बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11.15 बजे ग्राम पंचायत पमारिया में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रातः 11.30 बजे पमारिया से प्रस्थान कर दोपहर 12.40 बजे आनंदपुर पहुंचकर यहां की सद्गुरू सेवा ट्रस्ट का भ्रमण करेंगे। 1.45 बजे आनंदपुर से प्रस्थान कर दो बजे लटेरी पहुंचेगे और यहां आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रागंण में आयोजित किया गया है। प्रभारी मंत्री सायं चार बजे लटेरी से बांया बीना होते हुए सागर के लिए रवाना होंगे। 

कर्मचारियों को डिजीटल लेने-देन की जानकारी दी गई 

लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को डिलीटल लेने-देन की प्रक्रिया से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि एटीएम का उपयोग करते समय अपने पासवर्ड की गोपनीयता बनाए रखें। 31 मार्च तक जिले में शत प्रतिशत बैंको के माध्यम से डिजीटल लेन-देन की कार्यवाही के लक्ष्य को पूरा किया जाना है विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। लीड़ बैंक आफीसर श्री सीरवानी ने बताया कि सभी शासकीय विभागों में भी सभी प्रकार के भुगतान डिजीटल कार्यप्रणाली के तहत सम्पादित किए जाएंगे। कर्मचारीगण को जागरूक करने के लिए बैंको के माध्यम से इस प्रकार के आयोजन कार्यालयों में पहुंचकर किए जा रहे है। उन्होंने एटीएम मशीन से विदाउण्ड एटीएम कार्ड से पैसे किस प्रकार आहरण किए जा सकते है इसके लिए डिजीटल एवरनेस प्रोग्राम के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कई बार एटीएम कार्ड भी डुप्लीकेट तैयार कर उससे फर्जी तरीको से लेने-देन होने लगता है इसे रोकने के लिए उन्होंने योनो एप से एटीएम से बिना कार्ड के राशि कैसे आहरण करें के प्रायोगिक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बैंक लेने-देन में आपकी सहमति प्राप्ति के उपरांत राशियों का भुगतान करता है इसके लिए आपके द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजकर कन्फर्म करते है। इस दौरान कर्मचारियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान लीड़ बैंक आफीसर द्वारा किया गया है। डिजीटल जागरूकता कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी के अलावा कार्यालयीन स्टाप मौजूद रहा। 

खुशियों की दास्तां : बिछड़ो को मिलाया सखी ने

vidisha news
वन स्टॉप क्राइसेस सेन्टर (सखी) की पहल पर अनेक घरो में महिला पुरूषो के मध्य विवादो का समाधान हो रहा है। वही असहाय भटकी महिलाओं को उनके परिजनों से मिलवाने के कार्यो को भी मूर्तरूप दिया जा रहा है। वन स्टाप क्राइससे सेन्टर की प्रशासक श्रीमती कृतिका व्यास ने बताया कि 29 फरवरी को ग्राम खमतला के पास लावारिस हालत में घूम रही 60 वर्षीय महिला को डायल 100 द्वारा सखी सेन्टर विदिशा लाया गया था। महिला से चर्चा कर उनके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया गया। तब ज्ञात हुआ कि महिला ग्राम बसॉव कलॉ थाना नवानगर जिला बक्सर (बिहार) की रहने वाली है। वन स्टॉप क्राइसेस सेन्टर सखी की पहल पर संबंधित थाना में सम्पर्क कर महिला का फोटो एवं अन्य जानकारी प्रेषित की गई। दो मार्च को महिला के पति से सम्पर्क हुआ और शुक्रवार छह मार्च को महिला के परिजन वन स्टॉप सेंटर (सखी) विदिशा आए और यहां प्रशासक श्रीमती कृतिका व्यास के समक्ष परिचय पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत और महिला की सहमति उपरांत परिजनों को सौंपा गया है। परिजन द्वारा समस्त स्टॉप के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार रूपए की राशि मिलेगी

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को तीन किश्तों में कुल पांच हजार रूपए की राशि आंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। इसके लिए गर्भवती महिला को शीघ्र ही अपना पंजीयन नजदीक की आंगनबाडी केन्द्र में दर्ज कराना होगा। इसके लिए अपना आधार कार्ड, अपने पति का आधार कार्ड के साथ बैंक एकाउंट प्रस्तुंत करना होगा।  टीकाकरण कार्ड प्रस्तुत करने पर एक हजार रूपए की राशि उनके आधार लिंक खाते में प्रदाय की जाएगी। छह माह के पश्चात आवश्यक टीकाकरण कार्य महिला के द्वारा कराए जाने पर उनके बैंक खाते में दो हजार रूपए की राशि जमा की जाएगी। महिला के प्रसव पश्चात् बच्चे के टीकाकरण का प्रथम चक्र पूरा होने पर अंतिम किश्त के रूप में दो हजार रूपए की राशि, जन्म प्रमाण पत्र तथा टीकाकरण कार्ड प्रस्तुत करने पर बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस प्रकार महिला को कुल पांच हजार रूपए की राशि,  महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर नियमानुसार अस्पताल से राशि महिला के बैंक खाते में जमा की जाएगी। 

किसान मानधन योजना

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एएस चौहान ने किसान भाईयों से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक सरकारी योजना है। जो वृद्धावस्था संरक्षण और लघु और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की सामाजिक सुरक्षा के लिए है। आयु वर्ग 18 से 40 वर्ष में 2 हेक्टेयर तक की खेती करने वाले सभी छोटे और सीमांत किसान जिनके नाम 1 अगस्त 2019 को राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में दिखायी देते हैं। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। इस योजना के तहत किसानों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद प्रति माह न्यूनतम 3000 रूपये प्राप्त होता है और यदि किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान का परिवार पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत पेंशन पाने का हकदार होगा। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नि के लिए लागू होती है। योजना की परिपक्वता पर एक व्यक्ति 3000 रूपये पेंशन की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। 18 से 40 वर्ष के बीच के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक मासिक योगदान 55 रूपये से 200 रूपये प्रति माह तक करना होगा। पात्रता मापदण्डों में लघु और सीमांत किसानों के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच प्रवेश आयु तथा संबंधित राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि तथा आधार कार्ड, बचत बैंक खाता एवं पीएम किसान खाता होना अनिवार्य है। किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के विकास खण्ड कार्यालयों में संपर्क करें। 

प्रयोगशाला उपकरण हेतु पंजीयन आमंत्रण

शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय विदिशा में रूसा से प्राप्त अनुदान राशि से वनस्पतिशास्त्र, भौतिकीशास्त्र, रसायनशास्त्र, प्राणी शास्त्र, संगीत, बायोटेक, भूगोल एवं गृह विज्ञान विभाग हेतु प्रयोगशाला से संबंधित उपकरणो एवं सामग्री क्रय की जाना है। संस्था की प्राचार्या डॉ मंजू जैन ने बताया कि इच्छुक फर्म संख्या इस बावत पंजीयन महाविद्यालय में करा सकते है पंजीयन शासकीय नियमों एवं शर्तो के अधीन होगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए भी कार्यालयीन दिवसों, अवधि मेंं शासकीय कन्या अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में सम्पर्क किया जा सकता है। 

घोड़ो की जाँच हेतु पशु चिकित्सालय लाने की अपील

पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक श्री सीएल वर्मा ने विदिशा शहर के दस किलोमीटर एरिया के समस्त घोडो पालको से अनुरोध किया है कि वे अपने पशुओं की तत्काल पशु चिकित्सालय बरईपुरा विदिशा में अनिवार्यतः जाँच कराएं और पशु चिकित्सा की सलाह के अनुसार अपने घोडे का पालन पोषण करें। उप संचालक श्री वर्मा ने बताया कि विदिशा शहर में गत दिवस मोहम्मद असरफ अली पुत्र श्री असगर अली निवासी किले अन्दर के घोडे की मृत्यु होने पर उक्त घोडे के सेम्पल की जांच कराने पर पाया गया कि मृत घोड़ा ग्लैन्डर रोग से पीड़ित था। ग्लैन्डर रोग एक संक्रामक बीमारी है तथा जूनोटिक रोग है, जिसके सम्पर्क में आने पर मनुष्यों में भी बीमारी हो सकती है को ध्यानगत रखते हुए विदिशा शहर के दस किलोमीटर रेडियस एरिया के घोड़ापालकों से ततसंबंध में अपील की गई है। उप संचालक श्री वर्मा ने सभी घोड़ा पालकों से कहा है कि पशुओं के आस-पास के स्थान को साफ सुधरा रखे तथ कीटाणु शोधन स्प्रे का छिड़काव समय-समय पर करें। यदि किसी घोडापालक का पशु बीमार होता है तो तत्काल पशु चिकित्सा से सम्पर्क कर उसका उपचार कराएं।

कोरोना वायरस से बचाव के लिये जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना वायरस के उपचार के लिये सभी व्यवस्थायें मुस्तैद रखने व लोगों को उससे बचाव हेतु जागरूक किये जाने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये है कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता के लिए और कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यशालाएं व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान में पुलिस, शिक्षा विभाग एवं समस्त विभागों को जोड़ा जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के प्रशिक्षण देकर आमजन के बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाय। शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाये। सार्वजनिक स्थलों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हाल, माल आदि जगहों पर से बचाव संबंधी पोस्टर व फ्लैक्स लगाये जायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर कोरोना वायरस के प्रति जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम स्तर पर किए जा रहे है। जिसमें मुख्य रूप से कोरोना वायरस के लक्षण निमोनिया जैसे होते हैं प्रभावित को जुखाम, गले में दर्द, सास लेने में दिक्कत, खॉसी, बुखार के अलावा गुर्दे खराब होना जैसे लक्षण पाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि हवा के माध्यम से वायरस का फैलाव होता है। उन्होंने बताया कि वायरस फैलने से रोकने हेतु प्रभावित बीमार से हाथ न मिलाये उससे 6 फिट की दूरी बनाकर रखें। हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किये गये टिशूज को फेक दे इसके बाद हाथ धो ले। बिना हाथ धोएं अपनी आखों, नाक व मुह को न छुए। खॉसते और छिकते वक्त डिस्प्रोजेबल टिशू का उपयोग करें। टिशू नही है तो छिकते और खासते वक्त अपने बाजू का इस्तेमाल करें। सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें की सलाह दी जा रही है। 

गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी

शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव धरणेंद्र कुमार जैन ने मप्र के समस्त विभागों सहित कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली समय पर लिखे जाने के संबंध में समय-समय पर निर्देश दिए जाते है। शासकीय सेवकों के लिए वर्ष 2019-20 से लिखी जाने वाली गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी की गई है। इसके लिए 30 अप्रैल तक सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं 30 जून तक सभी अधिकारी व कर्मचारियों सेल्फ असेंसमेंट प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 31 अगस्त, समीक्षक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मतांकन 30 सितंबर तथा स्वीकारकर्ता अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 30 नवंबर तक कर सकेंगे। 

होली पर्व पर शुद्धता के लिए परीक्षण हेतु नमूने अधिक लें-कलेक्टर श्री सिंह 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने खाद्य एवं औषधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी पर्वो को ध्यानगत रखते हुए शुद्व के लिए युद्व अभियान का तेजी से क्रियान्वयन करें। उन्होंने खाद्य विक्रेताओं के यहां से अधिक से अधिक सेम्पल लेने के भी निर्देश संबंधितों को दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को होली  के त्यौहारों के मद्देनजर मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों की जांच शुरू कर हर रोज रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक लेने के दिए निर्देश

अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक लेने के निर्देश लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकूल प्राचार्यों को दिए है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तिध्अवकाश पर जाने से शाला में सत्र 2019-20 में अतिथि शिक्षकों को रखा गया था। मार्च माह में स्थानीय परीक्षाध्मूल्यांकन तथा परीक्षाफल तैयार कर परीक्षा परिणाम की घोषणा इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य संपादित होने तक आगामी नवीन सत्र 2020-21 में 1 से 30 अप्रैल तक कक्षाओं के अध्यापन कार्य की दृष्टि से कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों की सेवाएं को 30 अप्रैल तक ली जाए। 

नगरीय निकायों की परिसम्पत्तियों की इन्वेन्ट्री तैयार करने के निर्देश

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी.नरहरि ने सभी नगरीय निकायों की परिसम्पत्तियों की इन्वेन्ट्री 31 मार्च तक तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल तक अनुपयोगी सम्पत्ति की सूची तैयार की जाए। श्री नरहरि ने अनुपयोगी सम्पत्ति का निराकरण 31 जुलाई तक करके कार्यवाही का प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक के माध्यम से संचालनालय को उपलब्ध करवायें। संचालनालय में यह जानकारी 14 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। 

कोरोना वायरस के बचाव से आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों को प्रशिक्षित 

शासकीय जनरल नर्सिंग महाविद्यालय में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगियों के लिए कोरोना वायरस से बचाव के उपायों से अवगत कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। यहा जो जानकारी दी जा रही है उसे ग्रास रूट तक पहुंचाने की आप सबकी महती जबावदेंही है। उन्होंने कहा कि आमजनों को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर छोटे-छोटे आयोजन कर अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। जिला नोडल अधिकारी डॉ शोएब खॉन ने नोवेल कोरोना वायरस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लोगो में भ्रांतियां सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। अतः ग्राम स्तरीय अमले की महत्वपूर्ण जबावदेंही है कि बचाव के संसाधनो से ग्रामीणजनों को अवगत कराएं ताकि वे किसी भी प्रकार की भ्रांतियों के शिकार ना हो सकें। उन्होंने एक दूसरे से हाथ ना मिलाने, दूर से नमस्ते करना, बार-बार पानी एवं साबुन से हाथ धोना, मुंह धोना, खाने के पहले हाथ धोना, तत्पश्चात् साफ तोलिया से हाथ पोछना, अंगुलियों के बीच साफ सफाई का विशेष ध्यान देना, बार-बार खांसी या छींक आने पर जांच जरूर कराएं। खांसी व छिकते समय हाथ में रूमाल या टेशू पेपर का उपयोग अवश्य करें। सर्दी जुकाम होने पर घर पर रहें। भीड़ भाड़ वाली जगह से स्वंय बचे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें। विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराएं, सर्दी जुकाम को हल्के से ना लें कि सलाह दी गई है। कोरोना वायरस से बचाव उपायो से अवगत कराने हेतु तैयार किए गए फ्लैक्स भी तैयार किए गए है। 

90 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया

समर्थन मूल्य पर अपनी फसलों के विक्रय हेतु पंजीयन तिथि दो मार्च तक जिले में 90 हजार 288 किसानो ंके द्वारा पंजीयन कराया गया है। कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि कुल पंजीयन में गेंहू हेतु 81 हजार 246, चना के लिए 34 हजार 701, मसूर हेतु 10 हजार 33, जबकि सरसो के लिए कुल 18 कृषकों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। रजिस्टर्ड टोटल किसानो का कुल रकवा 316543 हेक्टेयर है। केडेगरी वायस किसानों के द्वारा कराए गए पंजीयन की जानकारी इस प्रकार से है। ओबीसी वर्ग के कृषक 32726, सामान्य 54612, एससी के 2670 तथा एसटी के 281 कृषक शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से फसल क्रय करने का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा इसके लिए जिले में 152 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। 

प्रकाशनार्थ समाचार


विदिषा की नन्ही बेटी स्टार सिंगर सौम्या शर्मा की  जी-टीवी के ‘‘सारेगामापा-लिटिल चैंप्स‘‘ शो में जारी रहेगी मोहक प्रस्तुति
प्रत्येक शनिवार-रविवार को रात 8 बजे प्रदर्षित हो रहा है यह नवीन सिल्वर जुबली शो
saumya-sharma-vidisha
विदिषा 7 मार्च 2020/ होली की रंग-विरंगी बहार तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की गरिमापूर्ण पावन बेला में जी-टीवी के ‘‘सारेगामापा-लिटिल चैंप्स‘‘ शो का आज रविवार 8 मार्च को रात 8 बजे विषेष भव्य रंगारंग प्रदर्षन होगा। विदिषा की नन्ही बेटी अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त स्टार सिंगर सौम्या शर्मा इस सिल्वर जुबली नूतन शो में भी अपनी विषिष्ट क्षमता-दक्षता के कारण स्टार सिंगर बनकर उभरी है। उसका टाॅप 15 प्रतिस्पर्धियों में चयन हो चुका है।सौम्या ने विदिषा क्षेत्र-प्रदेष की जनता-जनार्दन द्वारा उन्हें दिए गए अनुपम वरदानी शुभाषीर्वाद का स्मरण कराते हुए कहा कि होली और महिला दिवस पर भी उन्हें पुनः ऐसे ही अप्रतिम शुभाषीर्वाद की कामना है। स्मरणीय है कि स्टार प्लस चैनल के अति लोकप्रिय शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ में सौम्या की अपूर्व सफलता पर जनता-जनार्दन ने पलक-पावंड़े बिछाकर ऐतिहासिक स्वागत-सम्मान तथा अभिनंदन कर कृतज्ञ तथा कृतार्थ किया था। सौम्या ने विष्वास व्यक्त किया है कि इस बार भी उन्हें जनता-जनार्दन का वैसा ही मंगल शुभाषीर्वाद अवष्य पुनः प्राप्त होगा। सौम्या शर्मा ने बताया कि होली-महिला दिवस की बेला में प्रदर्षित हो रहे शो के एपिसोड्स में वे विष्वविख्यात संगीत विभूति आषा भोंसले द्वारा 50 के दषक में गाए गए गीत ‘‘अरे जा रे हट नटखट‘‘ तथा संगीत की देवी स्वर कोकिला लता मंगेषकर द्वारा 70 के दषक में गाए गए क्लासिक गीत ‘‘छोटी सी उमर में लग गया रोग‘‘ की प्रस्तुति देंगी। इस अवसर पर इस नवीन शो के तीनों जज कुमार सानु, उदित नारायण तथा सुश्री अलका याग्निक जूरी की पूरी टीम तथा सभी चयनित 15 प्रतिस्पर्धियों आदि के साथ होली के रंग में नाचते-गाते, होली खेलते नजर आएंगे।

ग्राम पंचायत पमारिया 1 करोड 93 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन, डाॅ. एन.पी. शर्मा की प्रतिमा स्थल पर भूमि पूजन
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचैरी, प्रभारी मंत्री हर्ष यादव, विधायक शशांक भार्गव एवं श्रीमती राजश्री सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि होगें शामिल
vidisha news
विदिशाः तहसील नटेरन की ग्राम पंचायत पमारिया में 155.15 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 37.87 लाख के कार्यो का भूमि पूजन करने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचैरी, जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव, विदिशा विधायक शशांक भार्गव एवं शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह सहित पूर्व विधायक निशंक जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मुकेश मेहर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, जिला रोगी कल्याण समिति के सदस्य नरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नगेन्द्रसिंह परमार, ग्राम पंचायत पमारिया की सरपंच श्रीमती सरोजदेवी हरिनारायण तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि होंगे शामिल। इस अवसर पर नारायण हास्पिटल सागर के संस्थापक स्व. डाॅ. श्री एन.पी. शर्मा जी की जन्म भूमि ग्राम पमारिया में उनकी प्रतिमा का भूमि पूजन होगा, इसके उपरांत श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत पमारिया के समस्त ग्राम वासियों ने कार्यक्रम सम्मिलित होने का समस्त जिले वासियों से अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: