विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 मार्च 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मार्च

माल वाहक वाहन चौबीस घंटे आ जा सकेंगे

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज बुधवार को विदिशा ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक आहूत कर लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति आमजनों को सुगमता से बनी रहें इसके लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाए के परिपेक्ष्य में आहूत की गई थी। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जिले में मालवाहक वाहनो को 24 घंटे आने-जाने की सहूलियत रहेंगी। बस उसमें इस बात का ध्यान रखा जाए कि मालवाहक वाहनो में आदमी बैठे ना हों। जो भी वाहन जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे उसके चालक और परिचालक का टेस्ट एवं जानकारियां प्राप्त की जाएगी। अन्य जिलो से आने वाली सामग्री की पूर्ति हेतु व्यापारीगण पूर्वानुसार सम्पर्क कर सामग्रियों की मांग करा सकते है इस कार्य में जहां भी प्रशासन अथवा पुलिस की आवश्यकता परलिक्षित होती है तो अविलम्ब जानकारी में लाए ताकि समस्या का निदान किया जा सकें। जिले में सिर्फ मालवाहक वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध नही है शेष अन्य प्रकार के वाहन जैसे बसे, जिले की एवं अन्य जिलो की बसो पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।  जिले में सब्जियों की आपूर्ति पूर्व दिवसो की भांति सुगमता से हो ततसंबंध में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने थोक सब्जी व्यापारियों से भी चर्चा कर व्यवस्थाएं सतत बनी रहे के परिपेक्ष्य में आवश्यक सहयोग व कार्यवाही करने की अपेक्षा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में भीड़ ना हो इसके लिए निर्धारित अंतर की व्यवस्था अवश्य क्रियान्वित करें। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर जो-जो प्रबंध किए जा सकते है उनमेंं कही भी चूक ना हो का विशेष ध्यान देने की अपेक्षा व्यक्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि अपना बचाव पूरे जिले का बचाव है। कोरोना वायरस विश्व में किसी एक व्यक्ति को हुआ होगा अब वह बाकी को फैल रहा है। कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ डिस्टेंश का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि 14 अपे्रल तक लॉकडाउन पूरे देश में र्घोषत किया गया है। पुलिस द्वारा चौराहो पर रोकोटोको गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा जिसे गणमान्य नागरिक एवं अन्य अपनी प्रतिष्ठा से ना जोड़े बल्कि पुलिस को सहयोगप्रद कर हम कोरोना वायरस के फैलाव को सीमित कर जिले से समाप्त कर सकते है। पुलिसकर्मी लगातार 16-17 घंटे ड्यूटी कर रहे है ऐसी स्थिति में उनसे आमजन मधुर व्यवहार कर पुलिस के द्वारा जो जानकारी चाही जा रही है जैसे परिचय पत्र इत्यादि सुगमता से अवलोकन कराए ताकि आईडेन्टी क्लियर हो जाने पर आपको आगे जाने के लिए सुगमता से मार्ग की सहूलियत मिल सकें। मालवाहक वाहन शहर की सीमा में प्रवेश करते है तो जो-जो जानकारियां उनसे मांगी जाती है अविलम्ब उपलब्ध कराएं ताकि एक उन्हें एक ही जगह ज्यादा देर रूकना ना पडे़। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि जिले में तीन परिस्थितियों में प्रवेश दिया जा रहा है जिसमें सबसे पहले प्रवेशकर्ता विदिशा जिले का निवासी हो और उसके पास उपरोक्त जानकारी के परिपेक्ष्य में साक्ष्य हो। द्वितीय हाई-वे मार्ग पर चलने वाले ट्रको को जिले की सीमा से शीघ्र बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उनकी भी आईडी का परीक्षण पुलिस द्वारा किया जा रहा है। तृतीय चरण में ट्रांसपोर्टरों के मालवाहको को प्रवेश दिया जा रहा है किन्तु जांच के दौरान यह देखा जा रहा है कि मालवाहक वाहन में लोग तो नही बैठे है की जांच पडताल की जा रही है। यदि किसी मालवाहक वाहनकर्ताओं से कोई वसूली की जाती है तो अविलम्ब जानकारी में लाने के निर्देश उन्होंने ट्रांसपोर्टर यूनियनों को दिए ताकि उनके माध्यम से मालवाहक चालक-परिचालकों तक संदेश पहुंच सकें। 

सब्जी मंडी क्षेत्र का विस्तार

कलेक्टर डॉ पंकज जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने बुधवार की रात्रि में विदिशा शहर की थोक सब्जी मंडी विक्रय स्थल का निरीक्षण किया। सब्जी मंडी में थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के बीच निर्धारित गेप रहें पर विशेष ध्यान देने के निर्देश उन्होंने मौके पर दिए। कलेक्टर डॉ जैन ने सब्जी मंडी से लगी हुई बस स्टेण्ड परिसर मेंं खडी बसों को हटवाया गया है और हटवाकर सब्जी मंडी क्षेत्र के विस्तार को बढ़ाने के निर्देश मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह को दिए है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने एक-एक मीटर की दूरी के अंतराल में गोले बनाकर सब्जी विक्रेताओं से आमजन सब्जी खरीदे ताकि निर्धारित गेप बना रहें। उन्होंने सब्जी मंडी क्षेत्र में साफ सफाई के प्रबंध भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि सब्जी मंडी निर्धारित समय सीमा में संचालित हो का विशेष ध्यान संबंधित नोडल अधिकारी दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई हाथ ठेले पर रखकर सब्जियां मोहल्लो में बेचकर जाना चाहता है तो इस पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नही है। बस मानव से मानव की दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए।  पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने सभी बस मालिकों से कहा है कि जब तक लॉकडाउन की समय सीमा पूरी नही हो जाती है तब तक बसें अन्यत्र स्थलों पर खडी करना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना वायरस को देखते हुए सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों के बीच निर्धारित गेप बना रहें इसी प्रकार के निर्देश व्यापारियों को भी दिए गए है। 

मीडियाकर्मियों से संवाद

vidisha newsकलेक्टर डॉ पंकज जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने बुधवार की सायंकाल इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित किया। कलेक्टर डॉ जैन ने मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देशो, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन के संदर्भ में विदिशा जिले में कोरोना वायरस के बचाव उपायो, जागरूकता तथा चिकित्सीय सुविधाओे के अलावा आमजनो को लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्वानुसार सुगमता से हो तथा कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 के संबंध में जानकारी दी।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि आम जनता के लिए समय वही सुबह 9:00 से 3:00 बजे तक उसके बाद सख्ती] फसल कटाई का समय चल रहा है मौसम की मार है इसलिए हार्वेस्टर वाले खेतों में जा सकते हैं उनके मेडिकल चेकअप होंगे डीजल पंप खुले रहेंगे और कुछ मैकेनिक वाली चुनिंदा दुकानें खुली रहेंगी किसान भी खेत में जा सकते हैं पूछा ताक्षी जरूर होगी लेकिन उत्तर संतुष्टि मिलने पर काम पूरा हो सकेगा राशन सामग्री समेत अन्य जरूरी कैंसर सहित सभी बीमारियों के संबंध में दबाव का परिवहन सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क परिवहन की अनुमति भी दे दी गई है माल वाहक ट्रक ही आ जा सकेंगे।  समाजसेवियों द्वारा जो भोजन का वितरण अपने तरीके से किया रहा है उस पर रोक रहेगी बल्कि वह सारे पैकेट भोजन सुबह 11:00 बजे पुलिस लाइन में और शाम को 5:00 बजे पुलिस लाइन में पहुंचा दें फिर उसका वितरण पुलिस महकमे के द्वारा किया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग पर खासतौर से जोड़ दिया गया है इसे बनाया जाना बहुत जरूरी है अभी विदिशा में भयावह स्थिति नहीं है ईश्वर से भी प्रार्थना कीजिए ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए नियमों का पालन करना है। उन्‍होंने कहा कि अपने आसपास कोई बाहर शहर से या कोई संदिग्ध व्यक्ति आपको देखता है तो 104 पर फोन लगाइए यहां डॉक्टर आपका फोन रिसीव करेगा फौरन संबंधित व्यक्ति की जानकारी दीजिए मेडिकल स्टाफ टीम पहले उस व्यक्ति को चेक करेगी इसके बाद उसका रेस्क्यू किया जा सकता है तो कृपया नंबर अवश्य याद रखें। कलेक्‍टर डॉ जैन ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य जन योजना में मिलने वाली राशि सीएम के आदेश से दो-दो माह की एडवांस मैं खातेदारों के अकाउंट में पहुंच जाएगी जिले में मिलावट खोरो जमाखोरों और औने पौने दामों पर वस्तुओं का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर भी सख्‍त कार्यवाही की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन नहीं किए जाएंगे जिसका कडाई से पालन कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने लॉकडाउन अवधि के दौरान सुरक्षा के द़ष्टिकोण को ध्‍यानगत रखते हुए पुलिस द्वारा बरती जाने वाली जांच पड्ताल में सहयोग करने की अपील सभी से की है। उन्‍होंने कहा मालवाहक वाहन  शहर में निकलने वाली समयावधि का आपको पालन करना है और चेकिंग प्वाइंट पर आपको पुलिस रोकती है तो आप रुकिए और उन्हें संतुष्ट करें .. उन्‍होने कहा कि मीडियाकर्मी अपने एवं परिवार के स्‍वास्‍थ्‍य की भी चिंता करें। उनके द्वारा  जिले के स्वास्थ्य की चिंता एवं सतर्कता के दायित्‍व का निर्वहन कर प्रशासन को सहयोगप्रद किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि हम सबकी सजगता से ही हम कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: