महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस((nternational Women's Day) के मौके पर हर साल अलग-अलग थीम रखी जाती है. इस साल महिला दिवस की थीम ''I am Generation Equality: Realizing Women's Rights'' है।
बेतिया,07 मार्च। रविवार को है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस। इसके पूर्व दिवस शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प० चम्पारण के द्वारा जिले में कारगर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर और सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, माननीय श्री अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश श्री राजीव रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो० सगीर आलम, समस्त न्यायिक पदाधिकारीगण एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री कुमार धीरेंद्र राजाजी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। ततपश्चात कोमल है कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली मौत भी तुझसे हारी है, गीत की प्रस्तुति शिक्षिका खुशबू कुमारी, मेरी एडलीन और अनिमा झा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष माननीय श्री अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो० सगीर आलम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष माननीय श्री अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर जिले में समाजसेवा में बेहतर कार्य करने के लिये राजकीय+2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी एडलीन, सिस्टर सरिता आरोक्य, सिस्टर एलिस, संगीत कला के क्षेत्र में श्रीमती खुशबू मिश्रा, लीगल लिटरेसी क्लब में बेहतर कार्य के लिये श्रीमती अनिमा झा, बाल गृह में कार्यरत नर्स श्रीमती आशा कुमारी, महिला इंस्पेक्टर पूनम कुमारी को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में अलग- अलग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में तिरहुत प्रमंडल में मैथ क्वीज ओलंपियाड में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली के पी हाई स्कूल की। संतोषी कुमारी, थर्माकोल से टी एल एम बनाने में सहकारी प्रोजेक्ट बगहा की फरीदा खातून, संत जोसेफ विद्यालय की अनन्या दीपेंद्र, आस्था कुमारी, संत तरेसा बालिका विद्यालय की आकांक्षा कुमारी, के० पी० स्कूल बेतिया की छात्रा संजना कुमारी, (जिनके पिताजी हॉकर का कार्य करते है, उनके साथ सुबह अखबार वितरण का कार्य करने के साथ पढ़ाई करती है) राज्य संपोषित बेतिया की छात्रा प्रिंसी राज, पूजा कुमारी को राष्ट्रीय स्तर पर खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। जिले में गठित पांच साक्षरता क्लब को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विधिक साक्षरता क्लब के जिला समन्वयक राकेश डिक्रूज, आदर्श गौतम, विभोर कुमार, मुन्ना राउत, विनय कुमार सहित अन्य कर्मियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें