वाशिंगटन 04 मार्च (वार्ता) , विश्व बैंक ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निपटने में सदस्य देशों की मदद के लिए 12 अरब डॉलर तक का शुरुआती पैकेज मुहैया कराने की घोषणा की है। विश्व बैंक ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, “ कोविड-19 दुनिया के 60 से अधिक देशों में पहुंच गया है जिसके कारण विश्व बैंक समूह वैश्विक महामारी के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों का सामना कर रहे देशों की सहायता के लिए तत्काल सहायता के रूप में 12 अरब डॉलर तक का प्रारंभिक पैकेज उपलब्ध करा रहा है।” इससे पहले आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना जॉर्जीवा और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविस मालपस ने एक संयुक्त बयान में कहा था, “आईएमएफ और विश्व बैंक समूह कोविड-19 वायरस से उत्पन्न मानव विपत्ति और आर्थिक चुनौतियों से निपटने में सदस्य देशों की मदद के लिए तैयार है। हम अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और राष्ट्रीय सरकारों के साथ सतत संपर्क में हैं। जिन गरीब देशों में स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर है वहाँ हम विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं।” दोनों प्रमुख वैश्विक संस्थानों ने कहा कि वे आपात वित्तीय मदद, नीतिगत सलाह और प्रौद्योगिकी मदद समेत अपने सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा तथा भविष्य में संभावित किसी भी महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य संबंधी निगरानी और प्रतिक्रिया प्रणाली महत्वपूर्ण है।
गुरुवार, 5 मार्च 2020
कोरोना के लिए विश्व बैंक देगा 12 अरब डॉलर तक का शुरुआती पैकेज
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें