दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप स्थगित

world-shooting-suspend-in-delhi
नयी दिल्ली 06 मार्च, दुनिया भर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 15 से 26 मार्च तक होने वाले निशानेबाजी विश्व कप (राइफल, पिस्टल और शॉटगन) को स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन दो हिस्सों में मई और जून में किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष तथा अंतराष्ट्रीय राइफल महासंघ (आईएसएफ) के उपाध्यक्ष रणइंदर सिंह ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस विश्व कप को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस फैसले की जानकारी भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को दे दी गयी है। रणइंदर ने कहा, “कोरोना इस समय दुनिया के 93 देशों में फ़ैल चुका है और इसका असर हमारे सदस्य देशों में दिखाई दे रहा है। प्रभाव के मामले में नयी दिल्ली विश्व कप भी अपवाद नहीं है। शुरू में सात देश इस विश्व कप से हटे थे लेकिन कोरोना के वैश्विक फैलाव के चलते 23 देश इस टूर्नामेंट से हट गए है। इन 23 देशों के 240 खिलाड़ियों और 114 अधिकारियों ने विश्व कप में हिस्सा लेना था। यह कह पाना मुश्किल था कि सभी देश और निशानेबाजी इस विश्व कप में हिस्सा ले पाएंगे।” उन्होंने कहा,“आयोजन समिति ने तमाम हालात को देखते हुए आईएसएसएफ और उसके अध्यक्ष व्लादिमीर लिसिन को सिफारिश की है कि 15 से 26 मार्च तक होने वाला नयी दिल्ली विश्व कप (संयुक्त) स्थगित कर दिया जाए। हमने साथ ही यह भी सिफारिश की है कि इस विश्व कप को दो हिस्सों में कराया जाए। राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं को पांच से 12 मई तक तथा शॉटगन स्पर्धाओं को जून के पहले सप्ताह में 2 से 9 तारीख तक कराया जाए।” 

कोई टिप्पणी नहीं: