देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1074 हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1074 हुई

1074-died-in-india-from-covid
नयी दिल्ली 30 अप्रैल, देशभर में कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 1718 नए मामले सामने आये हैं तथा 67 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1074 हो गयी है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 33050 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 628 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 8324 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 597 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 9915 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 32 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 432 हो गयी है। वहीं राज्य में 1593 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 338 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 4082 हो गयी है तथा 16 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 197 पर पहुंच गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले 24 घंटाें में 125 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 3439 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है जबकि अब तक कुल 1092 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 74 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2438 हो गया। राज्य में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। तमिलनाडु में 104 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2162 हो गई तथा अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 2561 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान नौ और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 129 हो गयी है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 81 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2134 हो गई है तथा इस दौरान पांच लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 39 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 510 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1012 हो गयी तथा अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में 14 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 495 पहुंच गयी है और अब तक चार लोगों की मौत हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1332 और कर्नाटक में 523 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 20 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 581 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 19, पश्चिम बंगाल में 22, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: