मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : लॉकडाउन के बाद दिल्ली से भागे 16 मजदूरों ने सोमवार को पैदल ही कपड़ो की गठली लिये जयनगर पहुंचे, जिसमें 14 सीमावर्ती नेपाल के सिरहा व धनुषा जिले के थे। यह सभी दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे, जो लॉकडाउन के बाद रोजीरोटी बंद होने के बाद पैदल ही अपने अपने घरों के लिए कूच किये हुये थे। पेट्रोल पम्प निकट एन०एच०-527 पर स्थापित चेकपोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश राय ने बताया कि शाम चार से छह बजे के बीच सभी पैदल ही चेकपोस्ट पर आया। सभी के हाथो पर दिल्ली व युपी का दो मुहर के साथ अस्पताल का डिस्चार्ज स्लिप था। चुकिं पोस्ट पर न तो चिकित्सक व मजिस्ट्रेट उपस्थित थे, जिसकी यहां आवश्यक जांच हो सके। दो मजदूर में एक फरीदाबाद व एक कानपुर का निवासी था, जो थानाक्षेत्र के कमलावाड़ी धौलीटोल निवासी था। सभी के पास अस्पताल के डिस्चार्ज स्लिप थे। बिहार में कहीं जांच नही हुआ था। दिल्ली से आये नेपाली वहां से नेपाल के खुली सीमा का लाभ उठाते हुये बॉडर क्रोस कर गये। जयनगर थाना के एसएचओ सत्यनारायण सारंग ने मोबाइल नही उठाया। वहीं बीडीओ चन्द्रकान्ता देवी ने बताया कि जयनगर में पांच चेकपोस्ट बनाये गये है, जिसमें दरभंगा से जयनगर वाली मुख्य मार्ग पेट्रोल पम्प के निकट, नेपाल जाने वाली रास्ते एन०एच०-104 कमलापूल के निकट,बाजार समिति,देेेवधा चौक,महुुुआ नेेेपाल जानेे वाली रास्ते पर चेकपोस्ट है, जहां से आने जाने वालो पर पुलिस जांंच करती है। कमला पूल के निकट पुरब तरफ से सोमवार को 59 लोग का हुआ आवागमन जो आसपास के इलाकों से आवश्यक कार्य से आये थे। बाजार समिति इंट्री प्वाइंट से 49 लोग आवश्यक कार्य से आवागमन किये। देवधा थानाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में बॉडर के निकट चार इंट्री प्वाइंट है, जहां से आवागमन नही हुआ।
बुधवार, 8 अप्रैल 2020
मधुबनी : दिल्ली से पैदल निकले 14 नेपाली सीमा पार कर पहुंचे घर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें