देश में कोरोना वायरस से 17665 लोग संक्रमित हुए, दोगुने होने की दर घटी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

देश में कोरोना वायरस से 17665 लोग संक्रमित हुए, दोगुने होने की दर घटी

17656-covid-affected-in-india
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने वालों की संख्या 17656 हो गई है, जबकि सरकार के अनुसार इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा दोगुुना होने का समय पहले 3.4 दिन था जो अब बढ़कर 7.5 दिन हो गया है। इस जानलेवा विषाणु के कारण देश में अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लॉकडाउन के बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा,“ लाॅकडाउन से पहले देश में कोरोना के केस के दोगुना होने की दर 3.4 थी जो लॉकडाउन के बाद 7.5 दिन हो गई है। ” उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल ने बताया कि देश में इस समय कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 17265 है और रविवार से अब तक 1553 नये मामले सामने आये हैं तथा इसी अवधि में 36 और लोगोंं की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 543 हो गया है। इसके अलावा कल 316 लोगों के और ठीक हो जाने से अब तक 2546 लाेग इस बीमारी से उबर चुके हैं और यह 14.75 प्रतिशत हो गई है जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों में पूर्णबंदी से संबंधित दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए सभी राज्यों से इन्हें सख्ती से लागू करने को कहा है। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि गृह मंत्रालय को पता चला है कि कुछ राज्य अपने यहां ऐसी गतिविधियां शुरू करने के आदेश जारी कर रहे हैं जिनकी गृह मंत्रालय द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी संशोधित दिशा-निर्देशों में अनुमति नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा है कि वह एक बार फिर से सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि संशोधित दिशा- निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये और पूर्ण बंदी के सभी नियमों को लागू किया जाना चाहिए। गृह सचिव ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने भी गत 31 मार्च को सभी राज्यों को आदेश दिया था कि वे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शब्दश: पालन कराया जाए। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों से सिर्फ मुख्य कार्य को संचालित करने के लिए लॉकडाउन के दिशा-निर्देशोें के अनुसार कर्मचारियों की सेवाओं लेने के लिए कहा है। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4203 हो गयी है। इस महामारी के कारण राज्य में अब तक 223 हुई है और 507 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है, जहां अब तक कुल 2003 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा 45 लोगों की मृत्यु हुई है। राजधानी में कुल 290 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद गुजरात में सबसे अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है और गृह मंत्रालय ने इस बार में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 16 अप्रैल को जूना अखाड़ा के दो साधुओं को कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस घटना में शामिल दोषियोें को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडिया कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और आशांका जताई जा रही है कि इनकी संख्या बढ़ सकती है। शिव सेना नेता और बृहनमुंबई नगर निगम स्वास्थ्य समिति सदस्य अमेय घोले ने कहा कि 167 पत्रकारों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किये गये थे, जिनमें से 53 पत्रकार संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमित पत्रकारों की संख्या बढ़ सकती है। इन 53 पत्रकारों में रिपोर्टर, समाचार चैनलों के कैमरामैन और फोटो पत्रकार भी शामिल हैं। गुजरात में कोरोना के संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई और 108 नये मामले संक्रमित पाये गए हैं, गुजरात में अकेले अहमदाबाद में 91 हॉटस्पॉट हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1939 हो गयी तथा इससे आठ और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 71 हो गयी जबकि 131 लोगों को स्वस्थ हाेने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। तमिलनाडु और राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ाेतरी देखी गयी है। तमिलनाडु में सोमवार को दो और लोगों कीे मौत हो गई और मरने वालों कीे संख्या 17 हो गई इसके अलावा 49 और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1520 हो गई और जबकि 46 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या 457 हो गई है। राजस्थान में आज कोराेना पॉजिटिव के 57 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1535 पहुंच गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गयी है। राज्य में कोराना के कुल मरीज 1176 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है तथा 129 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 233 हो गई है और अभी तक तीन लोगों की मौत हो गयी है और 87 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों 14 नये मामलों के सामने आने से संक्रमितों की संख्या 350 हो गई है और अभी तक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है और 56 लोगों को अभी तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कर्नाटक में सोमवार को 13 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 408 पहुंच गई है और कोरोना वायरस के संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो गई है और 111 लोगाें को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 75 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 722 तक पहुंच गयी। राज्य में अभी तक कोरोना के संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो गई और उपचार के बाद 92 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बिहार में अभी तक कोरोना के 96 मामले सामने आये है और कोरोना वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है और 42 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ओडिशा में अभी तक कोरोना के 68 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और राज्य में इस वायरस के संक्रमण से एक की मौत हो गई है और 24 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: