अहमदाबाद, आठ अप्रैल, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 179 पर पहुंच गई। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने पत्रकारों को बताया कि दो नए मामले भावनगर से तथा एक-एक सूरत और वडोदरा से सामने आया। उन्होंने बताया कि कुल 179 मामलों में से 83 अहमदाबाद से हैं। अधिकारी ने बताया कि अभी तक राज्य में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है और 25 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि 138 लोग अब भी संक्रमित हैं। इनमें से दो मरीज वेंटीलेटर पर हैं तथा उनकी हालत गंभीर है। रवि ने बताया, ‘‘भीड़भाड़ वाले इलाकों में गहन जांच करने का फैसला लिया गया है। हमने पिछले 24 घंटे में 932 जांच कीं जिनमें से 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 231 के नतीजे आज आने की उम्मीद है।’’
बुधवार, 8 अप्रैल 2020
गुजरात में कोविड-19 के चार नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 179 हुई
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें