बिहार : मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हो गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

बिहार : मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हो गई

पांच दिन में कोरोना के 195 नए मरीज मिले हैं। 27 अप्रैल को सोमवार को 44 संक्रमित मिले। इससे पहले 26 अप्रैल को 26, 25 अप्रैल को 28, 24 अप्रैल को 47, 23 अप्रैल को 33 और 22 अप्रैल को 17 मरीज मिले थे
90-corona-effected-in-munger
मुंगेर,27 अप्रैल। बिहार में वैश्विक कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है।पांच बजे तक कोरोना मरीजों की संख्या 321 हो गयी है।कोरोना के 56 मरीज ठीक होकर घर लौटे गए हैं । इसने 23 जिले में पैर जमा लिया है।  मुंगेर90, नालंदा34 पटना34, सीवान30, बक्सर25, रोहतास15, कैमूर14, गोपालगंज12, बेगूसराय9, गया6, भागलपुर5,पूर्वी चंपारण5, मधुबनी5, अरवल4, नवादा3, सारण4, बांका2, औरंगाबाद7, वैशाली2, भोजपुर9, मधेपुरा1, लखीसराय4 और जहानाबाद1प्रसार है। शेष 15 जिले के पदाधिकारी कोरोना का प्रसार रोकने को प्रयासरत है।

सबसे अग्रणी मुंगेर में 90 मरीज हो गये हैं
जिले के जमालपुर में 15 अप्रैल को शुरू हुआ COVID-19 के कहर के दूसरे अध्याय की शुरुआत के 13 दिन बाद भी मरीजों के बढ़ने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल, मुंगेर में कोरोना रिटर्न की शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन से 60 वर्षीय बुजुर्ग के लौटने के बाद से हुई है।अब संक्रमण की चेन बढ़ती ही जा रही है। जिले में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की कुल संख्या 90 पहुंच चुकी है और इनमें 78 अब भी एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मुंगेर और जिले के अन्य भागों में रोकने में सफल रहा। वहीं, जमालपुर में संक्रमण की चेन तोड़ने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिले में अब तक लगभग 1400 लोगों की स्क्रीनिंग करवाकर कोरोना जांच करवा ली गई है। अब भी  100 से अधिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

संक्रमण की चेन तोड़ने में प्रशासन असफल
जमालपुर के सदर बाजार में मरकज से लौटे बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन लगातार उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटा है। हर शख्स की जांच कराई जा रही है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 78 है। इसमें कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के परिवार के 9 सदस्य सहित शामिल हैं। इसके अलावा आसपास के 4 वार्डों के 74 लोगों की भी जांच हो रही है।बता दें कि जिले में 79 लोगों में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इनमें 11 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 200 से अधिक संदिग्ध लोगों को जिले में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर और कैंप में रखा गया है।

तीन किमी का क्षेत्र किया गया सील
जमालपुर में कोरोना के कई मामले लगातार सामने आने के बाद नगर परिषद के सदर बाजार सहित उसके आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया।साथ ही जिला के वार्ड संख्या 18, 19. 20, 21 और 23 में शिविर लगा 60 साल के ऊपरवालों का सैम्पल एकत्रित किया जा रहा है।

22 मार्च को चुरंबा निवासी युवक की मौत के बाद संक्रमित मरीज
24 मार्च 2020 को क़तर से लौटे युवक के परिवार की एक महिला और एक बच्चा पीड़ित। 27 मार्च 2020  नेशनल हॉस्पिटल के एक एंबुलेंस ड्राइवर सहित तीन स्टाफ प्रभावित। 7 अप्रैल 2020 को कतर से लौटे मृत युवक के परिजन सहित नेशनल हॉस्पिटल के चारों      स्टाफ स्वस्थ होकर घर पहुंचे। 8 अप्रैल 2020 को       मुंगेर जिला हुआ पहले अध्याय के चेन संक्रमण से मुक्त।

जमालपुर निवासी मरकज से लौटे बुजुर्ग द्वारा संक्रमण 
15 अप्रैल 2020 को जमालपुर के सदर बाजार निवासी निजामुद्दीन मरकज से लौट एक 60  वर्षीय वृद्ध संक्रमित मरीज। 16 अप्रैल 2020 को  वृद्ध के परिवार के ही अन्य 9 लोग पाए गए पॉजिटिव।18 अप्रैल 2020 को एक समाजसेवी, एक दूध विक्रेता तथा एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव।20 अप्रैल 2020 को 4 महिला तथा 3 पुरुष पाए गए पॉजिटिव को 23 अप्रैल 2020  3 महिला तथा 1 पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव।24 अप्रैल 2020 को16 महिला तथा 14 पुरुष पाए गए कोरोना संक्रमित।24 अप्रैल 2020 को पटना में इलाज के दौरान मुंगेर के 2 नंबर गुमटी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव। 25 अप्रैल 2020 को  3 महिला कोरोना पॉजिटिव। 26 अप्रैल 2020 को पटना एनएमसीएच में भर्ती 5 पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ। 27 अप्रैल 2020 को 21 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि।    

कोई टिप्पणी नहीं: