भागलपुर जाने के लिए पैदल निकले थे 18 लोग, पुलिस ने की रहने की व्यवस्था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

भागलपुर जाने के लिए पैदल निकले थे 18 लोग, पुलिस ने की रहने की व्यवस्था

जमशेदपुर में भागलपुर के 18 लोग लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं. जमशेदपुर जिला प्रशासन ने इन लोगों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था कर दी है.
bihar-people-under-police-system
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. इस दौरान कोई व्यक्ति घरों से न निकले इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई कारगार कदम उठाए जा रहे हैं. उसी कड़ी में रविवार के दोपहर साकची के पास पैदल जाते करीब 18 लोगों को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ में उनलोगों ने पुलिस को बताया कि वे लोग बिहार के भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों से हैं. बर्मामाईंस मे वे सभी सीमेंट के बोरे की लोडिंग और अंनलोडिग करते है, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण काम धंधा बंद हो गया है और भूखे मरने की नौबत आ गई है. इस कारण पैदल ही भागलपुर निकल पड़ा है. पुलिस सभी की समस्याओं से अवगत हुई और सभी को आगे की कार्रवाई के लिए एसडीओ के आवासीय कार्यालय भेजा गया. एसडीओ आवासीय कार्यालय में उन लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. उसके बाद सभी को वहीं रहने के लिए जेल चौक भवन भेजा गया.

कोई टिप्पणी नहीं: