जमशेदपुर : आर एस एस की कुटुंब शाखा में शामिल हुए बीजेपी के कार्यकर्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

जमशेदपुर : आर एस एस की कुटुंब शाखा में शामिल हुए बीजेपी के कार्यकर्ता

  • राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने का लिया संकल्प

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को अपने-अपने घरों में कुटुंब शाखा का आयोजन किया. जिस दौरान कार्यकर्ताओं ने शाम को अपने घर की छतों और आंगन में सपरिवार ध्वज प्रणाम और ध्वज प्रार्थना गीत गाये.
bjp-join-rss-shakha-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को अपने-अपने घरों में कुटुंब शाखा का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाम को अपने घर की छतों और आंगन में सपरिवार ध्वज प्रणाम और ध्वज प्रार्थना गीत गान किया. पूर्व सीएम रघुवर दास, जमशेदपुर सांसद विद्युतवरण महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, वरीय भाजपा नेता अभय सिंह, जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं समेत मंडलों से लेकर बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं ने भी अपने घरों में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए शाखा का आयोजन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने ध्येय के प्रति निरंतरता बनाए हुए हैं. स्वयंसेवक और भाजपा कार्यकर्ता दिन में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे और सुबह-शाम शाखाएं लगाकर राष्ट्र वंदन भी करते हैं. बस, उसका स्वरूप बदल गया है, अब शाखाएं मैदान या पार्क के बजाय छतों पर लग रही हैं. भाजपा की ओर से कुटुंब शाखा का संयोजन कर रहे अरुण सिंह ने दावा किया कि एक लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने निहित समय पर एक साथ कुटुंब शाखा का आयोजन किया और कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति अटल निष्ठा कहें या राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने का संकल्प, संघ की शाखाएं हर रूप में समर्पित नजर आती हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: