जमशेदपुरः नागरिकों के लिए मददगार बना कोरोना नियंत्रण कक्ष, समस्याओं का तेजी हो रहा समाधान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जमशेदपुरः नागरिकों के लिए मददगार बना कोरोना नियंत्रण कक्ष, समस्याओं का तेजी हो रहा समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित कोरोना नियंत्रण कक्ष में प्राप्त समस्याओं की माॅनिटरिंग के लिए उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें शिकायतों एवं जानकारियों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
corona-help-desk-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  कोरोना वायरस के संक्र॔मण को रोकने को लेकर सरकार ने लाॅकडाउन की तिथि 3 मई तक बढ़ा दी है. लाॅकडाउन की अवधि में जिलों की समस्याओं के निष्पादन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा रांची में राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष (181) की स्थापना की गई है. इसके अलावा जिलास्तर पर भी कोरोना नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित कोरोना नियंत्रण कक्ष में प्राप्त समस्याओं की माॅनिटरिंग के लिए उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है. टीम में डीआरडीए के निदेशक अनीता सहाय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा एवं अन्य प्रतिनियुक्त हैं. टीम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं जानकारियों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के नागरिक जिन्हें खाने-पीने, चिकित्सीय सुविधा, विधि व्यवस्था से जुड़ी समस्या हो या अन्य उसे राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष 181 के माध्यम से समस्याओं के निष्कासन का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कोरोना नियंत्रण कक्ष में अभी तक 893 शिकायत प्राप्त हुईं, जिसमें 781 समस्याओं का सफलतापूर्वक निष्पादन हुआ है. +91 93346 12826: खाद्य आपूर्ति - 516 471(91.28%) +91 93346 12826:विधि-व्यवस्था 67 53(79%) चिकित्सीय सुविधा - 58 50(86.21%) विधि-व्यवस्था 67 53(79%) दूसरे जिलों में फंसे जिलेवासी -141 125(73.87%) अन्य आवश्यक सेवाएं - 111 82(87.46%) इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा साक्षी थाना परिसर में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी आम जनता की समस्याओं का हरसंभव निष्पादन किया जा रहा है. जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 0657 -2440111, 9431301355, 8987510050 (व्हाट्सएप), 0657-2297001 है, जो 24×7 कार्यरत है. 

कोई टिप्पणी नहीं: