बिहार : खगडि़या में सीपीआईएम नेता की हत्या की माले ने की निंदा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बिहार : खगडि़या में सीपीआईएम नेता की हत्या की माले ने की निंदा.

लॉकडाउन में सामंती-अपराधियों का बढ़ा मन.
cpi-ml-condemn-leader-murder-in-khagariya
पटना 13 अप्रैल, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य व खगडि़या जिले के प्रभारी राजाराम सिंह ने संयुक्त बयान जारी करके विगत 11 अप्रैल को खगडि़या सीपीआईएम की जिला कमिटी के सदस्य व मैघौना पंचायत के पूर्व मुखिया कॉमरेड जगदीश चंद्र बसु की हत्या की कड़ी निंदा की है. माले नेताओं ने बताया कि लॉकडाउन के उपरांत पूरे बिहार में सामंती-अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है. कहीं वे दलितों पर हमले कर रहे हैं, कहीं मुसलमानों पर और अब वे अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कोरोना महामारी व लॉकडाउन से उत्पन्न गंभीर समस्याओं का एकजुट होकर मुकाबला करने की बजाए सामंती-अपराधियों ने इसे दलितों, मुसलमानों व अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले का लाइसेंस समझ रखा है. इस बाबत हमने पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री को आगाह किया था, लेकिन सरकार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यह बहुत ही चिंताजनक है. घटना की जानकारी के मिलने के उपरांत भाकपा-माले खगडि़या के जिला सचिव अरूण दास ने पूरे मामले की जानकारी ली थी. उन्होंने बताया कि जगदीश चंद्र बसु की हत्या 11 अप्रैल को उस वक्त की गई जब वे कोरोना महामारी से निपटने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाकर घर लौट रहे थे. रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी.  भाकपा-माले कॉ. बसु के परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करती है. बिहार सरकार से मांग करती है कि सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, मृतक आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए और ऐसी घटनाओं पर अविलंब रोक लगाई जाए. भाकपा-माले के स्थानीय नेताओं पिंकु दास, अरूण मंडल, मिस्टर आलम, रौशन कुमार के अलावा दर्जनों माले नेताओं ने दिवंगत कॉमरेड को श्रद्धांजलि संदेश भेजा.

कोई टिप्पणी नहीं: