सरकार शिक्षकों को वेतन दे, शिक्षकों से भी हड़ताल समाप्ति की अपील
पटना 3 अप्रैल, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज प्रेस बयान जारी करके कहा है कि यह समय रबी फसल की कटाई का है. लेकिन लाॅकडाउन की वजह से कटाई राज्य में आमतौर पर बाधित है. यदि इसे अविलंब चालू नहीं किया गया तो अनाज खेतों में ही बर्बाद हो जाएगा और इससे भविष्य में खाद्यान्न का बहुत बड़ा संकट उपस्थित हो सकता है. इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री से भाकपा-माले की अपील है कि वे प्रशासन को इस मामले में उचित दिशा-निर्देश दें और सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के रोकथाम के लिए सुझाए गए उपायों का पालन करते हुए कटाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवायें. उन्होंने कटाई कार्य में हार्वेस्टर व अन्य मशीनों के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की भी मांग की. कहा कि कटाई का काम मजदूरों के ही जरिए हो, ताकि उनको मजदूरी मिल सके और वे अपना जीवन चला सकें. उन्होंने बिहार सरकार से अड़ियल रवैया छोड़ते हुए हड़ताली शिक्षकों को वेतन देने की मांग की. शिक्षक समुदाय से भी अपील की कि चूंकि लाॅकडाउन की वजह से व्यवहारतः हड़ताल समाप्त हो चुका है, इसलिए फिलहाल वे हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दें. लड़ाई आने वाले दिनों में जारी रहेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें