सीएम हेमंत सोरेन को झूठा ट्वीट करने पर प्रशासन ने की पड़ताल, चेतावनी देकर छोड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 अप्रैल 2020

सीएम हेमंत सोरेन को झूठा ट्वीट करने पर प्रशासन ने की पड़ताल, चेतावनी देकर छोड़ा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल को लोग सामान्य रूप में ले रहे हैं. इसी कड़ी में मझगांव प्रखंड के अधिकारी पंचायत के कंका गांव निवासी तिलक नेताम गोंड एक ट्वीट मुख्यमंत्री को टैग करते हुए एक शिकायत की. जिसके बाद जांच करने पहुंची पुलिस ने इसे झूठ पाया. वहीं पुलिस ने युवक को फटकार लगाई गई है और ऐसा दोबारा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. 
fake-tweet-to-cm-jharkhand-take-action
चाईबासा (आर्यावर्त संवाददाता)  अपनी समस्या को लेकर भी लोग अब मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल को सॉफ्ट कॉर्नर के रूप में ले रहे हैं. 100 दिन के कार्यकाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्विटर के जरिए राज्य के कई समस्याओं का हल करा चुके हैं. अब उस ट्विटर हैंडल का लोग गलत इस्तमाल भी करने लगे हैं. मुख्यमंत्री को किए गए एक झूठे ट्वीट की वजह से शनिवार को जिला प्रशासन काफी परेशान रही. मझगांव प्रखंड के अधिकारी पंचायत के कंका गांव निवासी तिलक नेताम गोंड एक झूठा ट्वीट मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिख दिया कि गांव में कुछ बाहरी लोग आकर थूक रहे हैं और कोरोना वायरस फैला रहे हैं. जिससे गांव में पूरा दहशत फैल चुका है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद जगन्नाथपुर एसडीओ स्मृता कुमारी और डीएसपी प्रदीप उरांव दल बल के साथ मझगांव प्रखंड के कंका गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल किए तो पता चला कि विवाद स्थानीय स्तर पर लगने वाले डेली हाट और चापाकल से पानी लेने का था. दो परिवार के बीच इस मामले को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. जिसमें तीसरे पक्ष ने झूठा ट्वीट मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिख दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आई और मामला को झूठा पाया. मौके पर मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो, मझगांव थाना प्रभारी अकील अहमद और मुखिया समेत कई लोग मौजूद थे. डीएसपी प्रदीप उरांव ने कहा कि शिकायत मिली थी कि मझगांव प्रखंड के कंका गांव में लोग रात में घूम रहे हैं और चापालन में थूक रहे हैं. वहीं जांच करने पर मामला गलत पाया गया. ट्वीट करने वाले युवक को फटकार लगाई गई है और ऐसा दोबारा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए जगन्नाथपुर एसडीओ स्मृता कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को टैग कर एक ट्वीट किया गया था. जिसमें बाहरी लोगों का गांव में आकर थूकने की शिकायत की गई थी. इसके बाद प्रशासन ने जांच की तो मामला झूठ निकला.

कोई टिप्पणी नहीं: