टूरिस्ट वीजा पर आए थे भारत तबलीगी जमात के लिए काम करने के लिए
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) 11 विदेशी मालौना पर जादूगोड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है।ये लोग लॉक डाउन में टूरिस्ट वीजा के जरिए भारत आये थे तबलीगी कमात में शामिल हो काम करने के लिए।इन 11 विदेशी लोगों पर लॉकडाउन तोड़ने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।सभी आरोपी चीन,किर्गीस्तान और काजिकिस्तान के रहने वाला है।ये लोग भारत में टूरिस्ट वीजा पर आए थे,लेकिन सभी लोग तब्लीगी जमात का काम कर रहे थे।
ये सभी 27 मार्च को पकड़े गए थे मस्जिद से
सभी कपाली में तबलीगी जमात के इज्तिमा में शामिल होने के लिए आए थे।सभी धर्म प्रचारक मौलाना है ये लोग,लेकिन इनकी गतिविधि संदिग्ध सी जान पड़ी तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।जिसके बाद सभी को पुलिस अपने हिरासत में लिए हुए हिरासत में जादूगोड़ा स्वासपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रखा है।
एनआईए भी किया इनसे पूछताछ।
हिरासत में लेने के बाद एनआईए और सेंट्रल इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने इन सभी से करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी,लेकिन पकड़े गए लोगों को अंग्रेजी और हिन्दी आती ही नहीं थी।भाषाई परेशानी के कारण अधिकारीयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लॉकडाउन के समय से सभी लगातार ठिकाना बदल बदल कर रह रहे थे।कोरोना को लेकर सभी को क्वारेंटाइन किया गया है साथ ही पासपोर्ट भी इन सबों का जप्त कर लिया गया है।तमाड़ और रांची के हिन्दपीढ़ी के मस्जिद से भी कई विदेशी मौलाना को कुछ दिन पहले ही पकड़ा गया था।जिसके बारे में पहले ही जानकारी दी जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें