राम-सीता के किरदार में ऋतिक और आलिया सही : दीपिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

राम-सीता के किरदार में ऋतिक और आलिया सही : दीपिका

hrithik-alia-best-in-ram-sita-character-deepika-chikhalia
मुंबई 03 अप्रैल, लोकप्रिय सीरियल रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया का कहना है कि आज के समय में यदि रामायण पर आधारित फिल्म बनायी जाती तो राम और सीता के किरदार के लिये ऋतिक रौशन और आलिया भट्ट सही रहेंगे।कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे को देखते हुए भारत में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच दूरदर्शन पर रामायण का फिर से प्रसारण किया जा रहा है। रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने रामायण को लेकर बातचीत की है। उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि बॉलीवुड में यदि रामायण पर फिल्म बनती है तो आप किसे इन किरदारों में देखना चाहेंगी।दीपिका चिखलिया ने कहा , “ रामायण के कई वर्जन आ चुके हैं। सीता एक लंबी महिला नहीं थीं। उनका सिर भगवान राम के सीने तक पहुंचता था इसलिए सीता के रोल के लिए बॉलीवुड में आलिया भट्ट सही रहेंगी। ऋतिक रोशन (भगवान राम के किरदार के लिए सही रहेंगे। वहीं रावण के कैरेक्टर के लिए अजय देवगन शानदार रहेंगे। बात करें लक्ष्मण की तो, मेरे हिसाब से वरुण धवन इस रोल के लिए परफेक्ट बैठेंगे।”

कोई टिप्पणी नहीं: