देश के 170 ज़िले को हॉटस्पॉट ज़ोन में रखा गया है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

देश के 170 ज़िले को हॉटस्पॉट ज़ोन में रखा गया है

india-distribute-170-hotspot
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता)  कोरोना को लेकर अपने नियमित प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भारत में इस बीमारी से अब तक 11,439 लोग संक्रमित हो चुके हैं। तथा 1305 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं वहीं 377 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के सभी ज़िलों को तीन कैटेगरी में रखा गया है- हॉटस्पॉट, नॉन हॉटस्पॉट और ग्रीन ज़ोन। तथा देश के 170 ज़िले को हॉटस्पॉट ज़ोन में रखा गया है यानी इन इलाकों में 20 अप्रैल के बाद भी कोई छूट नहीं मिलेगी।स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन अब तक नहीं हुआ है। तथा ‘हाउस टू हाउस सर्वे’ के जरिए प्रोटोकॉल के हिसाब से एक्शन लेंगे। जितनी भी पीपीई मिली हैं केस लोड के हिसाब से राज्यों को दी जा रहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि जहां हॉटस्पॉट नहीं है वहां भी कांटेक्ट ट्रेसिंग, निगरानी की जरुरत है। गैर संक्रमित जिले आगे भी संक्रमण से मुक्त रहें इस पर काम करना है। लव अग्रवाल ने कहा कि सभी जिलों को बताया गया है कि एक भी जगह की विफलता पूरे देश की विफलता होगी। इसलिए इसपर विशेष ध्यान देना है। प्रेसवार्ता में गृह मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन पर आज नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो भी लॉकडाउन की शर्तें हैं उनका कड़ाई से अनुपालन करना है। गृह मंत्रालय ने कहा कि जिन गतिविधियों को परमिट किया गया है उस विषय के बारे में गाइडलाइन के जरिए जानकारी दी गई है। गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि ग्रामीण विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया जाएगा। तथा मनरेगा के तहत नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे, सिंचाई और जल संरक्षण के कार्य को मनरेगा के तहत प्राथमिकता दी जाएगी। आवश्यक सामग्री की सप्लाई चेन जारी रहेगी, स्वास्थ्य व्यवस्था का पूरा इको-सिस्टम पूरी तरह कार्यरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: