बिहार : सिवान के एक ही परिवार के 23 कोरोना संक्रमित सदस्यों में से एक की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

बिहार : सिवान के एक ही परिवार के 23 कोरोना संक्रमित सदस्यों में से एक की मौत

one-corona-effected-died-bihar
सिवान (आर्यावर्त संवाददाता)  बिहार में कोरोना के हॉट स्पॉट बना सिवान जिले के क्वारंटाइन सेंटर से एक कोरोना के संदिग्ध मरीज की आज बुधवार को मौत हो गई। मृत व्यक्ति रघुनाथपुर थानांतर्गत पंजवार गांव के उसी परिवार से है, जिस परिवार के कुल 23 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर जिले को कोरोना का हॉट स्पॉट घोषित किया गया था। जिला प्रशासन के द्वारा मृत व्यक्ति का सदर अस्पताल में अंत्य परीक्षण करा उसके शव को उसके परिजनों को सौप दिया गया तथा अपनी उपस्थिति में मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करा दिया गया। बकौल सिविल सर्जन मृतक का उम्र 55 वर्ष है तथा उसकी जाँच के लिए सैंपल पटना भेजा गया था परन्तु उसका रिपोर्ट दो-दो बार नेगेटिव प्राप्त हुआ था। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे शहर के डिलु होटल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जहाँ आज उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों के बारे में जब पूछा गया तब उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत किस कारण से हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं: