मुंबई 13 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘उमराव जान’ के गाने पर डांस किया है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है। इस वजह से पूरे बॉलीवुड में काम ठप्प पड़ा है। सेलेब्स भी घर में रहकर इस खतरनाक कोरोना वायरस से अपनी-अपनी जंग लड़ रहे हैं। जाह्नवी कपूर घर में बंद रहने के बावजूद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी कपूर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं। जाह्नवी वीडियो में ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘उमराव जान’ के फेमस और सुपरहिट सॉन्ग ‘सलाम’ पर डांस कर रही हैं। वीडियो में जाह्नवी के एक्सप्रेशन्स फैन्स का खूब दिल जीत रहे हैं। जाह्नवी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं अपने क्लासरूम को बहुत मिस कर रही हूं. लेकिन कहीं भी और किसी भी जगह को क्लासरूम बनाया जा सकता है, है ना।” जाह्नवी कपूर ,करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त में नजर आयेगी जिसमें रणवीर सिंह भी एक महत्वपूर्ण किरदार को निभाते दिखेंगे। इसके अलावा जाह्नवी कपूर रूही अफजानी और गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी नजर आएंगी।
मंगलवार, 14 अप्रैल 2020
जाह्नवी ने उमराव जान के गाने पर किया डांस
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें