‘बेबी डॉल’ फेम कनिका कपूर का कोरोना वायरस पांचवां टेस्ट पोजेटिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

‘बेबी डॉल’ फेम कनिका कपूर का कोरोना वायरस पांचवां टेस्ट पोजेटिव

kanika-kapoor-corona-test-again-positive
लखनऊ,01 अप्रैल (आर्यावर्त संवाददाता) । एक के बाद एक पांचवां कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आने से खुद ‘बेबी डॉल’ से फेम होने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर परेशान हो गयी हैं।आखिर कब तक कोरोना वायरस से लड़ती रहेगी। वहीं घरवालो ने कनिका की रिपोर्ट को देख काफी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सिंगर का ठीक से इलाज नहीं होने की बात कही है। घरवालों ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि कनिका का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है। और इस लॉकडाउन में हम उन्हें अच्छे इलाज के लिए एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते हैं। हम सिर्फ जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।’ चिंतित घरवालो वालों की उम्मीद है कि एम्स पटना में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित महिला अनिता विनोद (45 वर्ष) पूरी तरह से स्वस्थ हो गई हैं। उसी तरह कनिका भी ठीक हो जाएगी। अनिता विनोद  सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह महिला पिछले शनिवार 21 मार्च  को अपना जांच कराने एम्स पहुंची थी। रविवार 22 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। एम्स आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ नीरज अग्रवाल ने कहा कि महिला की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही थी। पूरे एक सप्ताह तक उनकी हालत कभी नहीं नहीं बिगड़ी। वार्ड में वह पूरी तरह सामान्य थीं। अपना दैनिक कार्य, खाना-पानी सब सामान्य रूप से ले रही थीं। उनके लिए कोई खास दवा का इस्तेमाल भी नहीं किया गया। सात दिनों में कोरोना यानि कोविड-19 के प्रति उनमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गया। सोमवार को उनकी दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल से संपर्क करने की भी सलाह दी गई है। अगले सात दिन और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। अनिता विनोद कोरोना से पीड़ित होने वाली और स्वस्थ्य होने वाली राज्य की पहली महिला हैं। दीघा की पोल्सन रोड के अपार्टमेंट में रहनेवाली अनिता नेपाल से आठ मार्च को पटना लौटी थी। वहीं वे कोरोना की चपेट में आ गई थीं। उनका पुत्र 13 मार्च को इटली से लौटा था। पुत्र ने अपने-आपको होम कोरेंटाइन में रखा हुआ है। वह भी पूरी तरह से स्वस्थ है। घरवालो का कहना है कि 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं कनिका कपूर, कानपुर व लखनऊ में कई पार्टियों में हुई थीं शामिल। इस दौरान उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत हुई तो जांच कराई। जिसमें उनका सैंपल पॉजिटिव पाया गया था।20 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कनिका को पीजीआई में भर्ती किया गया। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) ने कनिका पर इलाज में सहयोग न करने का आरोप लगाया था। कहा था कि, कनिका एक मरीज की तरह नहीं, बल्कि एक स्टार की तरह नखरें दिखा रही हैं।बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का पांचवीं बार भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। अभी तक कनिका के नखरों से परेशान पीजीआई प्रशासन अब उनकी रिपोर्ट को देखकर हैरान है। बीते शुक्रवार को उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट न निगेटिव आई न ही पॉजिटिव तो फिर से सैंपल लिया गया। लेकिन अब रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। इससे कनिका का परिवार काफी चिंतित है।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कनिका कपूर को अभी कुछ और दिन पीजीआई में रहना होगा। कनिका के परिवार के एक सदस्य ने कहा- हम अब लैब रिपोर्ट पर चिंतित हैं। ऐसा लगता है कि कनिका उपचार में सहयोग नहीं कर रही हैं। इस लॉकडाउन में हम उसे अत्याधुनिक उपचार के लिए एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते। हम केवल उसके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। पांचवीं बार उनका कोरोना वायरस टेस्ट हुआ और वो इस बार भी पॉजिटिव पाई गईं। हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। वो 20 मार्च से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती हैं।सिंगर कनिका कपूर का पांचवा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कनिका कपूर का पांचवा कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आना चिंताजनक है, लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि कनिका कपूर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज का हर 48 घंटे बाद कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाता है और ऐसे कनिका के पांच टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कनिका के पांचों टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तक कोरोना वायरस के पांच टेस्ट हो चुके हैं। पीजीआइ में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की देखभाल के लिए हर समय एक नर्स तैनात रहती है। चार-चार घंटे पर नर्सों की शिफ्ट बदलती है। साथ ही उनके खाने पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।कनिका के संपर्क में आने राज्य सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत 35 से अधिक लोगों की जांच की, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि, संपर्क में आने वाले सभी लोग क्वारैंटाइन में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: