मधुबनी : 15 अप्रैल तक प्राप्त कोरोना की रिपोर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

मधुबनी : 15 अप्रैल तक प्राप्त कोरोना की रिपोर्ट

madhubani-corona-report-15-april
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के दौरान दिनांक 15.04.2020 तक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या (जिन्हें ट्रैक किया गया है) कुल-307, कुल 262 लीगो का फॉलोअप किया गया। कुल 168 स्वस्थ एवं कुशल होम क्वारंटाइन में तथा आउट ऑफ स्टेशन कुल-31, ट्रेसलेस कुल 30 मधुबनी जिले के तथा मधुबनी से बाहर के 33 है। तबलीकी जमात दरभंगा से आनेवाले लोगों की कुल संख्या-10 एवं तबलीकी जमात बिहार शरीफ से आनेवाले लोगों की कुल संख्या09(सभी का सैम्पल टेस्ट के लिए सैम्पल दिनांक 14.04.20 को लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। दिनांक-15.04.20 चस्पा पर्ची चिपकाये गये कुल घरों की संख्या-18735 तथा साबुन वितरण किये गये कुल घरों की संख्या-18735 है। दिनांक-14.04.20 तक प्राप्त सैंपल रिपोर्ट की संख्या-222 जिसमें से 198 निगेटिव एवं लंबित रिपोर्ट की संख्या-24 है। एफसीआई, जयनगर के वाहन चालक मो0 करमुल्ला, मांझी प्रखंड, जिला-छपरा निवासी है। विगत तीन माह से मधुबनी में ही कार्यरत थे। वे घर गए थे तथा लौटने के पश्चात बुखार से ग्रसित हो गये थे। इनका कोविड-19 अंतर्गत जांच कराया गया है। जांच प्रतिवेदन के अनुसार निगेटिव प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: