बेगूसराय : कोरोना को लेकर मारवाड़ी महिला समाज सहायता में आई आगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

बेगूसराय : कोरोना को लेकर मारवाड़ी महिला समाज सहायता में आई आगे

marwari-women-come-to-help-in-corona
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) दिहाड़ी मजदिरों पर आई संकट की घड़ी में भगवान बन खड़ी हुई अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलायें।आज से करोना के कारण उत्पन्न लाँकडाउन को लेकर उपजे इस त्रासदी में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरित करना शुरू कर दिया है।खाद्य सामग्री वार्ड नंबर 5, 6 , 10 एवं11 के अलावा पार्टी ऑफिस के पीछे मस्जिद चौक के पास बसे ऐसे जरूरतमंद जो दिहाड़ी करके भरण-पोषण कर रहे थे और आजकल लॉकडाउन के कारण काम बन्द रहने पर भूखे पेट सोने को मजबूर हैं उन लोगों के बीच मारवाड़ी महिला समिति के जिलाध्यक्ष संगीता केडिया ने अपनी पूरी टीम के सहयोग से अपने नेतृत्व में राशन का वितरण सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखते हुए अपने कामगारों व सहयोगियों द्वारा प्रत्येक  घर में खाद्य सामग्री पहुँचाया। अध्यक्ष ने कहा है कि इसका कार्यभार हमारे सचिव अनु अग्रवाल ने बखूबी निभाई है।सम्मेलन के सभी सदस्यों ने इसमें पूरा योगदान दिया है। खाद्यान्न का सभी पैकेट बनाने में कुसुम अग्रवाल,अन्नपूर्णा भालोतिया,रेनू शर्मा ने पूरा श्रमदान दिया।तकरीबन 500 जरूरत मन्दों के बीच खाद्य सामग्री पहुँचाई गई। बिष्णुपुर में 20 विधवाओं के बीच भी खाद्य सामग्रियों का वितरण कार्य किया गया। साईं की रसोई द्वारा उनलोगों के बीच 50  पैकेट दिया गया।ताकि पीड़ित परिवार को कम से कम दस दिनों का खाने पीने की सामग्री हो जाए और उन्हें संभलने का मौका मिल जाय।जहाँ भी राहत कार्य पहुंचाया गया,वहाँ प्रति थैले में 2 किलो आंटा 2 किलो चावल 2 किलो दाल,2 किलो आलू, नमक,साबुन,सरसों तेल आदि का वितरण किया गया।इस तरह टोटल सामग्री 5 क्विंटल आंटा, 5 क्विंटल चावल, 5 क्विंटल  दाल, 5 क्विंटल आलू, 5 पेटी साबुन, 5 पेटी नमक, 5 पेटी सरसो तेल का वितरण किया गया।जिलाध्यक्ष संगीता केडिया ने कहा मारवाड़ी महिला समाज हमेशा गरीबों जरूरतमंदो की मदद करने में अग्रणी रहती है।संगीता केडिया और अनु अग्रवाल ने कहा हमारी समिति बाल विकास,नेत्रदान,पर्यावरण की रक्षा या नेत्रदान – अंगदान महिला सशक्तिकण के लिए जागरूकता में हमेशा अपना कदम आगे रखती है।जब से लाँकडाउन हुआ है हम तभी से रोजाना कम से कम 50 परिवार को मदद पहुँचते आ रहे हैं,और आगे भी मदद कार्य जारी रखेंगे।समिति की सदस्या उषा अग्रवाल, बबली मसकारा,रीता तायल,वीणा हिसरिया, मोनिका भिवानीया,रंजना हिसरिया,सरोज हिसरिया,रेखा मंगोतिया,प्रीति मसकारा,सोनी हिसारिया,मधु खंडेलिया, रेनू टिब्रेवाल,पूनम मेंगोतिया,मंजू रुंगटा,अंजू जैन,सुनीता हिसारिया,संगीता हिसारिया,जागृति रुंगटा,जेनिस मेंगोतिया,संगीता मेंगोतिया,मंजू मुरारका,मेघा गोपालका, प्रीती मसकारा,ज्योति सिंघानिया,शिखा केलका,अलका अग्रवाल,मीणा मस्करा,सीता टिबरेबाल,संगीता टिबरेवाल, प्रीती जगनानी,रेनू अग्रवाल,अनीता अग्रवाल,श्यामा तुलस्यान,सुनीता तुलस्यान,रचना मसकारा,रोशनी अग्रवाल,शिवानी हिसरिया,सुमन मसकारा,सुधा मसकारा, रेखा खेमका आदि सभी ने अपना योगदान के साथ इस कार्य में श्रम सहयोग भी प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: