मधुबनी : बेनीपट्टी के विभिन्न गावँ में जागरूकता अभियान सह मास्क सेनेटाइजर का वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

मधुबनी : बेनीपट्टी के विभिन्न गावँ में जागरूकता अभियान सह मास्क सेनेटाइजर का वितरण

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के  प्रदेश प्रवक्ता शशि अजय झा के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों में कोरोना सम्बंधित आवश्यक वस्तु का वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया । 
बेनीपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस जैसे महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है उसी के मद्देनजर हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में जाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों के बीच साबुन मास्क सैनिटाइजर मोमबत्ती व राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। क्योंकि वर्तमान स्थिति में कोरोना के कहर से सभी लोग चिंतित है और इससे निजात पाने के लिए लॉकडॉन का पालन करके घर में ही रह रहे हैं, परंतु पंचायत के मुखिया पंचायत समिति के अलावा जितने भी जनप्रतिनिधि हैं इस आपदा में घर में दुबके हुए हैं, परंतु जनता का जो समस्या है उस को दरकिनार कर सरकार द्वारा जो पंचम मध्य से कोरोना वायरस जैसे महामारी में मास्क सैनिटाइजर साबुन या आइसोलेशन वार्ड की खर्चा पंचम मध्य से जो खर्च करने की बात कही जा रही है। वह धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है । वहीं मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह और पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री रणधीर झा ने कहा कि इस विपरीत परिस्थितियों में यूनियन सदैव अपने क्षेत्रवासी के साथ हरेक परिस्थिति में साथ है । जरूरत है स्वंय सावधान होकर सावधानी बरतने की और सम्पूर्ण परिवार के साथ साफ सफाई एवं लॉकडाउन के पालन कराने की। मौके पर शंकर झा, अखिलेश पासवान,सोनू मिश्रा,मिट्ठू झा,अब्दुल अव्वल हाशमी,अहमद नबाब इत्यादि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: