बिहार : मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पंहुचा 65 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बिहार : मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पंहुचा 65

one-more-corona-posetive-bihar-total-65
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)  बिहार में कोरोना वायरस का कहर काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बिहार में अब 65 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। हालांकि पिछले 24 घंटो में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे लेकिन एक बार फिर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ने की खबर निकल कर सामने आ रही है । इसके विपरीत 26 मरीजों का इलाज कर घर को रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर यह भी है कि कोरोना के हॉट स्पॉट बने सिवान जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। सिवान के 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 6 मरीजों के ठीक होने की सूचना मिली है। पटना से जहां बिहार में 24 घंटे के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। जिसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ कर 65 हो गया है। यह बेगूसराय का रहने वाला एक व्यक्ति है। जिसकी उम्र 34 साल बताई जा रही है। उसकी जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिहार में अब आंकड़ा 65 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस बात कि पुस्टि करते हुए बताया कि राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 65 हो गयी है। इसके पहले बिहार में शनिवार को आयी कोरोना की जांच रिपोर्ट में चार मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। उनमें दो नवादा तथा दो बेगूसराय के रहने वाले हैं।नवादा में 45 साल के पुरुष तथा 16 साल की लड़की को संक्रमित पाया गया था। बेगूसराय के 40 साल व 63 साल के दो पुरुष भी संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। जबकि राज्य में सक्रिय मामले 39 है। बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले है। जिसमें 7 जिले ही फिलहाल प्रभावित है।

कोई टिप्पणी नहीं: