नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, कांग्रेस ने कहा है कि 21 दिन के लॉक डाउन के बाद रेल गाड़ियां चलने की खबर वायरल होने के कारण लोग अपने घर जाने के लिए सड़कों पर आ गए जिससे मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर असामान्य स्थिति पैदा हो गयी थी। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोराट और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बुधवार को पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सबको मिलकर युद्ध स्तर पर काम करना है लेकिन जब कुछ लापरवाही होती है तो बांद्रा जैसी घटना होती है। उन्होंने कहा कि रेलव के एक पत्र में कुछ गाड़ियां चलाने की बात कही गयी थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और स्थिति बिगड़ गयी। रेलवे को पहले तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं करनी चाहिए थी और गाड़ियां चलाने सम्बधी पत्र जारी नहीं होना चाहिए था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह भीड़ रेलवे की लापरवाही से हुई है। लापरवाही इतनी गंभीर है कि 14 अप्रैल 2 बजे तक टिकट बुकिंग हो रही थी और अचानक 3 बजे कहा जाता है कि रेल गाड़ी नहीं चलेगी और यही लापरवाही इस घटना की वजह बनी। रेल मंत्री पीयूष गोयल को इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए।
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020
रेलवे की लापरवाही से मुम्बई में फैली अफरा तफरी : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें