मुंबई 07 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने जीनत अमान अभिनीत फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के एक सुपरहिट गाने ‘भोर भयो पनघट पे’ कत्थक डांस किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड स्टार भी अपने-अपने घरों में लॉक हैं। इसके बाद भी सारा अली खान इन दिनों फैंस को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। सारा अली खान ने जीनत अमान के एक गाने पर धमाकेदार कत्थक डांस किया है। सारा ने जीनत अमान का गाना ‘भोर भयो पनघट पे’, पर डांस किया है। सारा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज की प्रेरणा.. सारा का सुझाव- डांस एडिशन.. किसी भी पिछले एडिशन को फिर से देखें .. रियाज, प्रशिक्षण, पुनरावृत्ति .. इस सभी का नतीजा मिलेगा .. और निश्चित रूप से- मुझे इसका उल्लेख करना चाहिए कि क्वारंटाइन की स्थिति में कोई भी दिनचर्या आपकी मदद करेगी। हैशटैग सारा की शायरी हैशटैग क्वारंटाइन की तैयारी हैशटैग स्टेहोम हैशटैग स्टे सेफ।
बुधवार, 8 अप्रैल 2020
सारा ने भोर भयो पनघट पे किया कत्थक डांस
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें